एक चोर ऐसा जो चोरी के आभूषणों को यूट्यूब के जरिये गलाकर बेचने का सीखा हुनर
सोशल मीडिया आम आदमी के लिये बना फायदेमंद तो अपराधियों के लिये बना गुरु
राजनांदगांव। बात करें कि आधुनिक तकनीक और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जहां आम आदमी के लिए फायदेमंद साबित हो रहे हैं, वहीं अपराधियों के लिए भी ये 'गुरु' बनते जा रहा है। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां एक अंतरराज्यीय चोर ने यूट्यूब से सोना गलाने की तकनीक सीखी और चोरी किए गए आभूषणों को पिघलाकर बेचने की योजना बनाई। लालबाग थाना और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने आरोपी रवि साहू को गिरफ्तार कर उसके इरादों पर पानी फेर दिया।
23 वर्षीय यह चोर पहले भी सात बार जेल की हवा खा चुका है और हाल ही में जेल से छूटने के बाद उसने चोरी की नई वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया था। 22 नवंबर 2024 को एक शादी में गए परिवार के घर से नकदी, सोने और चांदी के आभूषण चोरी हो गए थे।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने संदिग्ध रवि साहू की पहचान की। पूछताछ में आरोपी ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि चोरी के बाद उसे यह डर सता रहा था कि आभूषण बेचने पर वह पकड़ा जा सकता है। तब उसने यूट्यूब पर सोना गलाने की प्रक्रिया देखी और उसे पिघलाकर सोने का डल्ला बना लिया। आरोपी ने बताया कि सोना गलाने का वीडियो देखकर उसने इस प्रक्रिया को अंजाम दिया। उसका इरादा पिघले हुए सोने को गुमनाम ग्राहक को बेचने का था। पुलिस ने करीब 50 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की जांच और मुखबिर की सूचना पर आरोपी को फरहद चौक के पास चोरी का सामान बेचने की कोशिश करते हुए पकड़ा। उसके कब्जे से 1.15 लाख रुपये के आभूषण, 45,000 रुपये नगद और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई। यह घटना बताती है कि कैसे तकनीक और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, जिनका उद्देश्य ज्ञान साझा करना है, अपराधियों के लिए भी 'गुरु' बनते जा रहे हैं। यूट्यूब पर उपलब्ध गाइडेंस से उसने अपने अपराध को अंजाम देने के तरीके को और परिपक्व बना लिया। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि उसके फरार साथी की तलाश जारी है।