प्रदेश में बढ़ता अपराध का ग्राफ, गोली बारी थमने का नाम नहीं ले रही,
जशपुर जिले में बदमाशों ने गोली मार बुजुर्ग महिला को उतारा मौत के घाट, कियोस्क संचालक घायल
जशपुर। प्रदेश में अपराध का ग्राफ थमने की बजाय बढ़ता ही नजर आ रहा है। आये दिन कहीं न कहीं एक बड़ी वारदात सामने आती रहती है। वहीं इसी क्रम में जशपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां के कांसाबेल थाना क्षेत्र के बटईकेला में स्थित एक एसबीआई के कियोस्क सेंटर के संचालक को पैसे के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में जान से मारने के लिए दो आरोपी बाइक में आए और संचालक पर फायरिंग कर दी संचालक पर फायरिंग होता देख बचाव करने संचालक की दादी 60 वर्ष उनके सामने खड़ी हो गई, जिससे आरोपियों द्वारा दागी गोली संचालक के दादी को लग गई ओर उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बता दें कि मंगलवार को सुबह 11 बजे के आसपास दो नकाबपोश आरोपी विक्रांत नामक एक बाइक में कियोस्क सेंटर में आए और पैसे मांगने लगे।भीड़ होने के कारण कियोस्क संचालक के बगल दुकान में पानी बॉटल और चॉकलेट लिए। थोड़ी देर आसपास का माहौल देखकर वे कियोस्क के अंदर घुसे और सँचू गुप्ता पर पिस्तौल तान दिए और पैसे मांगने लगे। मजाक समझकर सँचू ने उनके हाथ को हटाया फिर वे आक्रामक हो गए और दुकान की ओर आ गए। सँचू पर हमला करके उसे घायल किए और जान से मारने की धमकी देने लगे। संचालक की दादी सुनकर मौके पर पहुंची और वह युवकों से संघर्ष करने लगी जिसमें एक युवक ने उसपर गोली चला दी।जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। वहीं घटना के बाद दोनों आरोपी बाइक को मौके पर छोड़कर फरार हो गए । पुलिस दोनों की पताशाजी में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक मृतिका बेवा उर्मिला गुप्ता पति रघु गुप्ता टोंगरीटोला निवासी है। वहीं संचालक सँचू गुप्ता आहत है जिसे कांसाबेल अस्पताल भेजा गया है। आरोपी मोटर साइकिल घटना स्थल पर ही छोड़ कर सामने जंगल की ओर भाग गए। सूचना मिलने पर कांसाबेल पुलिस घटनास्थल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया है।घायल का कांसाबेल अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। फोरेंसिक टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह,एडिशनल एसपी निमिषा पांडेय,विजय सिंह राजपूत घटनास्थल पर जांच में जुटे हुए हैं। जिले में नाकेबंदी कराई गई है। सघन सर्चिंग करते हुए आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।