शादी से मना करने पर युवक ने चाकू से किया महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के ऊपर प्राण घातक हमला

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

शादी से मना करने पर युवक ने चाकू से किया महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के ऊपर प्राण घातक हमला

शादी से मना करने पर युवक ने चाकू से किया महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के ऊपर प्राण घातक हमला

हमला कर मौके से फरार हुआ, पत्थलगांव पुलिस मामला दर्ज कर पतासाजी में जुटी



पत्थलगांव। पत्थलगांव नगर में एक युवक ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। घटना काे अंजाम देकर आरोपीत युवक मौके से फरार हो गया। पत्थलगांव पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पत्थलगांव थाना क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि पत्थलगांव की निवासी हुं, आंगनबाडी केन्द्र में सहायिका का काम करती हुं। प्रतिदिन की भांति शनिवार को सुबह 10 बजे अपने घर से आंगनबाडी केन्द्र गई थी। दोपहर में दूसरी कार्यकर्ता पत्थलगांव बैंक गई थी। उसी समय करीब 01:30 बजे अजय खलखो निवासी ग्राम बटईकेला का मेरे आंगनबाडी के पास आया तथा हल्ला कर मुझे बाहर बुलाया मै बाहर आंगन में आई तो मुझे बोला कि तुम मुझसे शादी करोगी की नहीं बताओ। इस बात पर महिला ने कहा कि तुम पहले से शादी शुदा हो, तुम्हारे 03 बच्चे भी है, मै तुमसे शादी नहीं करूंगी। इतने में आगबबूला होकर गालीगलौज करते हुवे एक चाकु से गले में वार कर रहा था तो बचने का प्रयास की जिससे चाकु से मेरा दायां कान में चोट लगा और महिला का कान कट गया। कान से खून निकलता देखा तो अजय खलखो वहां से फरार हो गया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर अजय के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस), 2023- 115(2), 296, 351(3) के तहत मामला दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरू कर दी है।




Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom