जंगल में बकरी चरा रही नाबालिग के साथ जबरदस्ती किया दुष्कर्म, दुष्कर्म का आरोपी को 12 घंटे में गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

जंगल में बकरी चरा रही नाबालिग के साथ जबरदस्ती किया दुष्कर्म, दुष्कर्म का आरोपी को 12 घंटे में गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

जंगल में बकरी चरा रही नाबालिग के साथ जबरदस्ती किया दुष्कर्म, दुष्कर्म का आरोपी को 12 घंटे में गिरफ्तार कर भेजा गया जेल



मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि लोदाम थाना क्षेत्र के एक ग्राम की नाबालिग लड़की ने परिजनों के साथ दिनांक 03.11.2024 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उक्त दिनांक के लगभग 03 बजे नाबालिग लड़की पास के जंगल टोंगरी में बकरियों को चरा रही थी, इसी दौरान लगभग 04ः30 बजे पड़ोस के गांव का रहने वाला दिलीप राम उक्त नाबालिग लड़की के पास आया और मना करने पर भी गलत नियत से जबरदस्ती खींचते हुये अपने साथ ले जाकर हाथ, मुक्का से मारपीट कर जबरदस्ती दुष्कर्म किया है। पीड़िता की उक्त रिपोर्ट पर थाना लोदाम में भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 64, 137(2) एवं 4, 6 पाॅक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

                       महिला एवं बच्चों संबंधी गंभीर अपराध घटित होने पर संवेदनशील पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह द्वारा थाना लोदाम को प्रकरण की बारीकी से विवेचना कर आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये।

                   उक्त निर्देश के परिपालन में थाना लोदाम द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर दबिश देकर प्रकरण के आरोपी दिलीप राम को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया, पूछताछ में आरोपी ने उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया एवं बताया कि वह अपने गांव से भागकर गोवा जाने की तैयारी कर चुका था। *आरोपी दिलीप राम उम्र 21 साल निवासी लोदाम थाना क्षेत्र* के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उसे दिनांक 04.11.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

               प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में उप निरीक्षक हरिशकर सिंह, स.उ.नि. कमल सिंह राठिया, प्र.आर. 371 बितिन राम, आर. 600 मोरिस किस्पोट्टा, आर. 136 धनसाय राम, आर. 336 सुनित कुमार का योगदान रहा है।   

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom