पुरानी रंजिश को लेकर हत्या कारित करने वाले आरोपी गिरफ्तार थाना नवागढ़ पुलिस की त्वरित कार्यवाही
आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्टील के रॉड को किया गया बरामद
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 05.11.24 को लगभग दोपहर 03 बजे आरोपी आनंद कश्यप निवासी नवागढ़ द्वारा थाना नवागढ़ आकर सूचना दी कि लक्की उर्फ मोहनीश केशरवानी निवासी नवागढ़ से मेरा पुरानी रंजिश था उसके द्वारा मुझे गली गलौज कर मारपीट कर रहा था तो मेरे द्वारा गुस्से में आकर उसे स्टील के रॉड से उसके सिर चेहरे में ताबड़तोड़ हमला कर उसका हत्या कर दिया हूं।
थाना नवागढ़ पुलिस को हत्या की सूचना मिलने पर विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चाम्पा* के निर्देशन में तत्काल थाना नवागढ़ पुलिस द्वारा घटना स्थल (चांपा रोड-नवागढ़) जगदीश के दुकान के पास जाकर देखा तो मृतक लक्की उर्फ मोहनीश केशरवानी गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा था जिसके चेहरे, सिर में रॉड से कई बार मारा गया था अचेत स्थिति में पड़ा था जिसको तत्काल थाना नवागढ़ पुलिस द्वारा अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टर के द्वारा चेक करने पर मृत होना बताया। थाना नवागढ़ पुलिस द्वारा मर्ग जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया जाकर शव का पोस्टमार्टम कराया गया शार्ट पीएम रिपोर्ट प्राप्त किया गया जिसमें राड से सिर एवं चेहरे में कई जगह गंभीर चोट आई है जिसके कारण मृत्यु होना पाया गया। मर्ग जांज पर आरोपी के विरूद्ध थाना नवागढ़ में अपराध क्रमांक 453/24 धारा 103 (1) BNS कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।
हत्या जैसे घटना की गंभीरता को देखते हुए *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर राजेन्द्र जायसवाल एवं SDOP चाम्पा यदुमणि सिदार घटना स्थल पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया आरोपी, गवाहों से पूछताछ की गई।
प्रकरण के आरोपी आनंद कश्यप को घटना के संबंध में पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया जो बताया कि मृतक लक्की उर्फ मोहनीश केशरवानी से पूर्व में भी लड़ाई झगड़ा हो चुका था। जिसके कारण दोनों के बीच रंजिश था पुराने झगड़ा हुए विवाद को लेकर मेरे द्वारा उसे गुस्से में आकर स्टील के रॉड से उसके चेहरे, सिर में कई बार हमला किया, बाद मरा समझ कर थाना नवागढ़ आ कर सूचना दिया बताया आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्टील का रॉड बरामद किया गया है। प्रकरण के आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा सदर का सबुत पायें जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 06.11.2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
उपरोक्त गिरफ्तारी कार्यवाही में निरी. भास्कर शर्मा थाना प्रभारी नवागढ़ एवं थाना नवागढ़ स्टाफ का साराहनीय योगदान रहा।