बटईकेला (चुल्हापानी) में हुई हत्या के संबंध में जशपुर पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग, बहुत जल्द मामले का होगा खुलासा,
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 11.11.2024 के शाम लगभग 06ः30 बजे मृतक ठीरू राम नागवंशी गांव के खेत तरफ से झाडू में इस्तेमाल करने की घांस को अपने सायकल के पीछे तरफ ढोकर आ रहा था, केंवटीनडाड़ के पीएमजीएसवाई के पास आम रास्ता में पहुंचने पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके मुंह पर नुकीली वस्तु से वार कर हत्या कर दिया। मृतक के भाई की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध थाना कांसाबेल में भा.न्या.सं. की धारा 103(1) का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
प्रकरण में पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु पुलिस टीम को लगाया गया है। पुलिस को घटना के संबंध में महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं, बहुत जल्द मामले का विस्तृत खुलासा किया जावेगा।