छत्तीसगढ़ सरकार ने किये कई आईएएस अफसरों के तबादले, समान्य प्रशासन विभाग ने जारी किये आदेश
छत्तीसगढ़ में तबादलों का दौर लगातार जारी है। इसी क्रम में आज राज्य सरकार ने आईएएस ट्रांसफर किये है। लिस्ट में बलरामपुर कलेक्टर को भी बदला गया है। समान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी करते हुए आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी है। आदेश के मुताबिक, डॉ. प्रियंका शुक्ला को विशेष सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसी तरह IAS चंदन कुमार, सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे।
राजेंद्र कटारा बलरामपुर के नए कलेक्टर बनाए गए
प्रियंका शुक्ला विशेष सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण का अतिरिक्त प्रभार
संजीव कुमार झा प्रबंध संचालक पाठ्यपुस्तक निगम का अतिरिक्त प्रभार
रिमीजियूस एक्का विशेष सचिव नगरी प्रशासन विभाग
दिव्या उमेश मिश्रा संचालक राज्य शैक्षिक एवं अनुसंधान परिषद
जगदीश सोनकर मिशन संचालक राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान
ऋतुराज रघुवंशी संचालक तकनीकी शिक्षा रोजगार एवं प्रशिक्षण
IAS राजेंद्र कटारा की फील्ड में वापसी