बेमेतरा में रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाए SDM, नगर सैनिक NOC के लिए मांगे 20 हजार, ACB ने 10 हजार घूस लेते किया गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की लगातार कार्रवाई जारी है। बेमेतरा जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए साजा SDM को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। प्रार्थी तुकाराम पटेल की शिकायत पर साजा SDM टेकराम माहेश्वरी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक, SDM टेकराम माहेश्वरी ने जमीन डायवर्सन करने के नाम पर तुकाराम पटेल से 1 लाख रुपए की मांग की थी, इसके बाद 25 हजार रुपए में मामला तय हुआ था। ACB ने साजा SDM टेक राम माहेश्वरी और नगर सैनिक गौ करण सिंह को गिरफ्तार किया है। SDM टेक राम के घर की भी तलाशी ली जा रही है।
बुधवार को ACB की टीम ने पीड़ित तुकाराम पटेल को SDM के पास भेजा। इस दौरान पीड़ित 10 हजार रुपए बचे पैसे SDM टेकराम माहेश्वरी और उसके सहयोगी नगर सैनिक गौकरण सिंह को दिए। तभी ACB के अधिकारी कमरे के अंदर जाकर दोनों आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। और आरोपियों को उनके घरों में टीम तलाशी भी ले रही है। इस मामल में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रही है।
एसीबी एडिशनल एसपी PD तिर्की ने बताया कि प्रार्थी तुकाराम पटेल की शिकायत के आधार पर साजा SDM कार्यालय में छापामार कार्रवाई की गई है। SDM टेकराम माहेश्वरी को रिश्वत की दूसरी किश्त 10 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि एसडीएम ने जमीन डायवर्सन करने के नाम पर 1 लाख रुपए की डिमांड की थी, जिसके बाद 25 हजार में मामला तय हुआ था। प्रार्थी दीपावली के पहले 10 हजार रुपए दे चुका था और दूसरी किस्त 10 हजार रुपए देने की बात तय हुई थी।