छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक सेवा (एसएएस) के 14 अफसरों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में मिला प्रमोशन
छत्तीसगढ़ के जनसंपर्क संचालक अजय अग्रवाल सहित राज्य प्रशासनिक सेवा (एसएएस) के 14 अफसरों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में प्रमोशन मिला है।
छत्तीसगढ़ राज्य सेवा के अफसरों को पदोन्नति देने के लिए मंगलवार को दिल्ली में डीपीसी (डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी) हुई। इस दौरान 14 अफसरों को IAS अवार्ड मिल गया। इस बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अतिरिक्त मुख्य सचिव रेणु पिल्ले और सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव मुकेश बंसल भी शामिल थे।
प्रमोशन पाने वाले अफसरों में संतोष देवांगन, हीना नेताम, अश्वनी देवांगन, रेणुका श्रीवास्तव, आशुतोष पांडेय, अजय अग्रवाल, रीता श्रीवास्तव, लोकेश चंद्राकर, प्रकाश सर्वे, गजेंद्र ठाकुर, लीना कोसम, तुनजा सलाम, वीरेंद्र बहादुर पंचभाई और सौमिल चौबे शामिल हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में हुई इस बैठक में प्रदेश के मुख्य सचिव अमिताभ जैन और वरिष्ठ अफसर रेणु पिल्ले भी शामिल थीं। IAS बनने वाले अफसरों में संतोष देवांगन और हीना नेताम का भी नाम शामिल है। ये दोनों पिछली बार पदोन्नति से वंचित रह गए थे। वहीं आईएएस बनने की दौड़ में इस बार भी 3 अफसरों का मामला अटका है। इनमें सबसे चर्चित नाम कोयला घोटाले में जेल में बंद सौम्या चौरसिया का है। वहीं आरती वासनिक और तीर्थराज अग्रवाल भी पदोन्नति से वंचित रह गए हैं।