राज्य सेवा परीक्षा 2021 में भाई-भतीजावाद को लेकर हुए विवाद के बाद छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजी पीएससी) ने बनाया नया नियम
रिश्तेदार या करीबी दे रहे पेपर तो PSC के अफसर रहेंगे भर्ती प्रक्रिया से दूर
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजी पीएससी) ने नया नियम बनाया है। इसके मुताबिक हर परीक्षा के पहले उसके अफसर व कर्मियों को यह स्पष्ट करना होगा कि उसमें उनका कोई रिश्तेदार या जान पहचान वाला तो शामिल नहीं हो रहा है। अगर किसी रिश्तेदार या परिचित ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है तो उस अफसर कर्मी को परीक्षा की प्रक्रिया से बाहर रखा जाएगा। राज्य सेवा परीक्षा 2023 से यह व्यवस्था लागू हो चुकी है। आगे भी यह लागू रहेगी।
पीएससी की परीक्षाओं के लिए पहले परिवार शब्द का आशय ब्लड रिलेशन से था। इसमें माता-पिता, पुत्र-पुत्री, नाती-पोता समेत अन्य था। अब इसमें निकटतम रिश्तेदार, परिचित और इत्यादि शब्द को शामिल किया गया है। इससे यदि अफसर व कर्मी की जान पहचान का भी कोई व्यक्ति परीक्षा में शामिल हो रहा तो इसकी भी जानकारी देनी होगी। राज्य सेवा परीक्षा 2021 में भाई-भतीजावाद को लेकर हुए विवाद के बाद छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजी पीएससी) ने नया नियम बनाया है। परिवारवाद के आरोप के बीच पीएससी की परीक्षाओं में पारदर्शिता लाने के लिए सरकार के इस कदम को अहम माना जा रहा है।
बदलाव की क्यों पड़ी जरूरत
पीएससी से पहले हुई परीक्षाओं को लेकर विवाद की स्थिति बनी। खासकर राज्य सेवा परीक्षा 2021 में भाई-भतीजावाद का आरोप लगा। चयन सूची में कई रिश्तेदारों का नाम आया। इसे लेकर युवाओं ने कहा था कि अपने संगे-संबंधियों को लाभ पहुंचाने के लिए अफसरों ने नियमों की अनदेखी की गई।
इस मामले की अभी जांच चल रही है। वहीं दूसरी ओर यह भी बाते सामने आई कि वर्ष 2021 में परिवार शब्द की परिभाषा को संकूचित किया गया था। इसमें बदलाव किया गया था। लेकिन अब इसमें बड़ा बदलाव किया गया है। जानकारांे का कहना है कि पारदर्शिता के लिहाज से यह काफी महत्वपूर्ण है। इससे आयोग के प्रति युवाओं का विश्वास बढ़ेगा।
पहली बार पीएससी से होगी कोर्ट मैनेजर की भर्ती पीएससी से राज्य सेवा परीक्षा 2024 के लिए वैकेंसी निकली है। कुल 246 पदों पर भर्ती होगी। इसमें डिप्टी कलेक्टर के 7, डीएसपी के 21, छत्तीसगढ़ राज्य वित्त सेवा अधिकारी के 7 समेत अन्य पद हैं। पिछली बार डीएसपी का पद नहीं था। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
30 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। प्रारंभिक परीक्षा 9 फरवरी को होगी। इसी तरह पीएससी से कोर्ट मैनेजर की वैकेंसी भी निकलेगी। इसके लिए प्रस्ताव मिला है। यह पहली बार है जब सीजीपीएससी से कोर्ट मैनेजर की भर्ती होगी। इसी तरह उद्योग विभाग के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए भी प्रस्ताव मिला है।
प्रोफेसर के 595 पदों के लिए दस्तावेज सत्यापन आज से राज्य बनने के बाद पहली बार प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में प्रोफेसरो की सीधी भर्ती हो रही है। इसके लिए दस्तावेज सत्यापन 2 दिसंबर से शुरू होगा। कुल 595 पदों के लिए 1546 दावेदार हैं। भर्ती के लिए परीक्षा और साक्षात्कार होगा या सिर्फ इंटरव्यू होगा। यह अभी तय नहीं है।
डाक्यूमेंट वैरिफिकेशन के बाद दावेदारों की संख्या के आधार पर यह तय होगा। उधर, दस्तावेज सत्यापन को लेकर छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग यानी सीजीपीएससीसे तैयारी की जा रही है। दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया में अनुपस्थित या अपात्र पाए जाने पर उम्मीदवार भर्ती से संबंधित अन्य प्रक्रिया से बाहर हो जाएंगे।