गया था मधुमक्खी छत्ता गिराने, ऊँचाई से गिरने के कारण हुई मौत

Breaking Posts

6/trending/recent

Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Ads

Footer Copyright

गया था मधुमक्खी छत्ता गिराने, ऊँचाई से गिरने के कारण हुई मौत

गया था मधुमक्खी छत्ता गिराने, ऊँचाई से गिरने के कारण हुई मौत

गिरने बाद बदल दिया गया नजारा, दिया गया एक्सीडेंट का रूप, अस्पताल पहुंचा कर हुवे गायब

देखना होगा कि पत्थलगांव पुलिस क्या लेती है एक्शन, किस पर करती है कार्रवाई, या मामला ...…..



पत्थलगांव। पत्थलगांव थानाक्षेत्र के पालीडीह ग्रामपंचायत में कल हुवे एक युवक की मौत मामले में एक बड़ी बात निकल कर सामने आ रही है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार वह युवक किसी व्यक्ति विशेष के यहां मधुमक्खी का छत्ता गिराने गया हुआ था। इस दौरान वह ऊंचाई से गिर गया, अपना नाम बदनाम न होने के करण उस घायल युवक को वहां से हटाकर नवनिर्मित पुलिया के आसपास रख दिया गया और उसे एक्सीडेंट का रूप देना चाहा। परंतु बात आखिर कहां तक छुप सकती है। बताया जा रहा कि युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था।

बात दें कि कल थाने से मिली जानकारी के अनुसार दो व्यक्तियों ने पत्थलगांव के सिविल अस्पताल में एक घायल युवक को भर्ती करा कर वहां से चले गए थे। चिकित्सकों ने घायल व्यक्ति की जांच की और उसे मृत पाया। इसकी सूचना अस्पताल के कर्मचारियों ने पत्थलगांव थाने में दी। इसके पश्चात पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति का मर्ग इंटीमेशन कर विवेचना में लिया था।

इसी दौरान परिजनों का पता चलते ही मृत व्यक्ति के परिजन थाने आकर उक्त मृत व्यक्ति की पहचान दीपक सिदार पिता जनक सिदार उम्र लगभग 26 वर्ष, निवासी रघुनाथपुर जमचट्टा कोतबिया पारा के रूप में की। परंतु अब इस कहानी में नया मोड़ आता दिख रहा है, यदि ऐसा हुवा है तो पत्थलगांव पुलिस क्या एक्शन लेती है, और क्या कार्रवाई करती है.? चूंकि मामला हाई प्रोफाइल होने की बात सामने आ रही है। वही कुछ ग्रामीणों के अनुसार आपसी बैठक और सहमति से बात सुलझने की भी बात कही जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom