जशपुर जिले के तहसील कार्यालय में लंबे समय से एक ही जगह पर पदस्थ अरुण रवानी समेत तीन लिपिको का हुवा तबादला, कलेक्टर ने किया आदेश जारी
जशपुर कलेक्टर रोहित व्यास ने जिले के राजस्व विभाग में एक ही जगह पर लंबे समय से पदस्थ 3 कर्मचारियों का तबादला किया है। दरअसल, तहसील कार्यालय में बाबू राज और अवैध वसूली की शिकायत को देखते हुए प्रशासनिक कसावट लाने के लिए यह फेरबदल किया गया है। जिले के तहसील कार्यालय में एक ही जगह पर कर्मचारी सालो से ज्यादा समय से कुर्सी जमाए बैठे हैं। काम के अनुभव और अपनी सुविधा के चलते अधिकारी भी उनकी मनमर्जी को नजरअंदाज करते रहे हैं। जिले के कई तहसील कार्यालयों में कर्मचारी सालों से एक ही जगह पर पदस्थ हैं और उनका तबादला नहीं किया गया है। यही वजह है कि उन्होंने प्रशासनिक कामकाज में कसावट लाने के लिए कर्मचारियों का स्थानांतरण आदेश जारी किया है। जिसके तहत अरुण रवानी को दुलदुला, शरद कश्यप पत्थलगांव, नेहरुलाल सोनी सन्ना स्थानांतरित किया गया है।