छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा ग्रामीण एवं पंचायत विकास विभाग में रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु कुल 200 पदों पर विज्ञापन किया जारी
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा ग्रामीण एवं पंचायत विकास विभाग में रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु कुल 200 पदों पर विज्ञापन जारी किया गया है, जिसमें सहायक विस्तार अधिकारी के पदों पर नियुक्ति की जाएगी, आईए जानते हैं डिटेल के साथ। सहायक विकास विस्तार अधिकारी के 200 पदों की पूर्ति की सहमति के आधार पर सहायक विकास विस्तार अधिकारी की नियुक्ति के लिए छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासी पात्र अभ्यर्थियों से, ऑनलाइन आवेदन पत्र छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, नवा राय पुर अटल नगर के माध्यम से आमंत्रित किये जाते है।
अगर आप छत्तीसगढ़ से हैं और आपकी आयु 18 से 40 वर्ष के मध्य है, तब आप पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में रिक्त सहायक विकास विस्तार अधिकारी के पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
पद का नाम- सहायक विकास विस्तार अधिकारी
वेतनमान- लेवल-6, ग्रेड वेतन 2400 छग शासन द्वारा समय समय पर प्रसारित आदेशों के अनुसार महंगाइ्र भत्ते एवं अन्य भत्ते देय होंगे।
कुल पदों की संख्याः 200