तमता मेले के दौरान अंग्रेजी शराब बेच रहे किराना व्यवसाई को पत्थलगांव पुलिस ने पकड़ा
पत्थलगांव ।थाना पत्थलगांव क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तमता में अभी मकरसंक्रांति के अवसर पर केसला पाठ में भव्य मेला का आयोजन किया गया है। जिसमें भारी संख्या में भीड़ देखी जा रही है।तमता निवासी हेमंत यादव जो गांव में ही आंचल डेली नीड्स किराना दुकान संचालन करता है । मेले के अवसर पर उसके द्वारा अवैध शराब बिक्री हेतु ग्राहक खोजा जा रहा था। सूचना पर पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए घेराबंदी करते हुए दो उसके कब्जे से 13.320 लीटर शराब जिसकी कीमत लगभग 10 हजार है जब्त किया गया। जब्त कर उसके खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर उसे न्यायिक हीरासत में भेजा गया। पत्थलगांव पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तमता मेला में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने व घूमने यहां पंहुचते है। इस दौरान आरोपी हेमंत यादव मेले में अवैध शराब बेचने की फिराक में था। सूचना पर इसके खिलाफ कार्रवाई की गई है।