व्यापमं ने छत्तीसगढ़ में 2025 में आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षाओं जारी किया कैलेंडर

Breaking Posts

6/trending/recent

Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Ads

Footer Copyright

व्यापमं ने छत्तीसगढ़ में 2025 में आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षाओं जारी किया कैलेंडर

व्यापमं ने छत्तीसगढ़ में 2025 में आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षाओं जारी किया कैलेंडर

व्यापमं इस साल 32 से अधिक भर्ती परीक्षाएं करेगा आयोजित 



रायपुर। व्यापमं ने छत्तीसगढ़ में 2025 में आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया है। इसमें उन सभी परीक्षाओं की तारीखें दी गई हैं, जो इस साल दिसंबर तक आयोजित होंगी। व्यापमं इस साल 32 से अधिक भर्ती परीक्षाएं आयोजित करेगा।

इस कैलेंडर में विभिन्न विभागों की परीक्षाओं की संभावित तिथियों का उल्लेख किया गया है। इनमें उप अभियंता, सहायक सांख्यिकी अधिकारी, मत्स्य निरीक्षक, एडीईओ के साथ-साथ पुलिस कॉन्स्टेबल, स्टाफ नर्स, वार्ड ब्वॉय जैसे कई पदों की परीक्षाएं शामिल हैं। ये परीक्षाएं 9 मार्च 2025 से शुरू होकर 21 दिसंबर 2025 तक आयोजित होंगी।

विभिन्न विभागों की भर्ती परीक्षा इन तारीखों में आयोजित होंगी


कृषि विभाग प्रयोगशाला सहायक - 09 मार्च 2025

सहायक सांख्यिकी अधिकारी -13 अप्रेल 2025

मत्स्य निरीक्षक 23 मार्च 2025

उप अभियंता ,तकनीकी शिक्षा विभाग में पीपीटी और प्री.एमसीए -01 मई

पीईटी और पीपीएचटी परीक्षाएं- 08 मई 2025

पीएटी-प्रीव्हीपीटी - 15 मई

प्रीबीएड और प्रीडीएलएड - 22 मई

बीएससी नर्सिंग - 29 मई

एमएससी नर्सिंग और पोस्ट बेसिक नर्सिंग की परीक्षाएं -05 जून

सहायक विकास विस्तार अधिकारी - 15 जून

नगर सैनिक- 22 जून

लोक निर्माण विभाग में उप अभियंता (सिविल) -13 जुलाई 2025

और उप अभियंता (विद्युत/यांत्रिकी)- 13 जुलाई 2025

जल संसाधन विभाग में उप अभियंता (सिविल) - 20 जुलाई

उप अभियंता (विद्युत/यांत्रिकी)- 20 जुलाई

आयुक्त आबकारी में आबकारी आरक्षक - 27 जुलाई

उच्च शिक्षा संचालनालय में प्रयोगशाला परिचारक पद परीक्षा - 03 अगस्त

मुद्रण तथा लेखन सामग्री विभाग में डार्करूम असिस्टेंट, पेस्टिंग बॉय, ऑग्जीलरी, इंकमैन/इंकर, जूनियर बाइडर, हमाल, सफाई कर्मचारी, चौकीदार, भृत्य, हेल्पर (समूह-6) पदों के लिए परीक्षा - 31 अगस्त

छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक)

6 जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में कनिष्ठ प्रबंधक-(2) (कंस्ट्रक्शन, मेंटनेंस), उप प्रबंधक (उप-यंत्री), कनिष्ठ प्रबंधक संवर्ग (कृषि विशेषज्ञ), कनिष्ठ प्रबंधक-(2), (आईटी, प्रोग्रामर), कनिष्ठ संवर्ग (आईटी विशेषज्ञ), उप प्रबंधक (प्रोग्रामर) एवं सहायक प्रबंधक (सहायक प्रोग्रामर) पदों की परीक्षा - 7 सितंबर

गृह पुलिस विभाग में आरक्षक -14 सितंबर

स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ नर्स - 21 सितंबर

वार्ड ब्वॉय और वार्ड आया -12 अक्टूबर

ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरूष और महिला - 09 नवंबर

मुद्रण तथा लेखन सामग्री विभाग के विभिन्न पदो पर - 30 नवंबर

जल संसाधन विभाग के अंतर्गत अमीन - 07 दिसंबर

छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर अंतर्गत अनुवादक - 14 दिसंबर

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत केमिस्ट पदों के लिए - 21 दिसंबर

इसके अलावा ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी व्यापमं की ऑफिशियल वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर भी लॉग इन कर सकते हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom