ऑपरेशन मुस्कान के तहत् जशपुर पुलिस ने एक माह में 24 बच्चों को किया दस्तयाब

Breaking Posts

6/trending/recent

Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Ads

Footer Copyright

ऑपरेशन मुस्कान के तहत् जशपुर पुलिस ने एक माह में 24 बच्चों को किया दस्तयाब

ऑपरेशन मुस्कान के तहत् जशपुर पुलिस ने एक माह में 24 बच्चों को किया दस्तयाब

इनमे से 10बच्चों को देश के विभिन्न राज्यों से ढूंढ लाई जशपुर पुलिस



  गौरतलब है कि जशपुर पुलिस द्वारा गुम बच्चों को ढूंढने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश व नेतृत्व में दिनांक 01.01.2025 से 31.01.2025 तक  ऑपरेशन मुस्कान जारी किया गया था, जिसके अंतर्गत वृहत स्तर पर गुम बच्चों को राज्य व राज्य के बाहर जाकर ,पुलिस द्वारा ढूंढने का प्रयास किया गया, इस दौरान 24 गुम बच्चों को जशपुर पुलिस द्वारा ढूंढकर सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया है। ऑपरेशन मुस्कान के तहत् जशपुर पुलिस द्वारा राज्य से बाहर जाकर 10 बच्चों को क्रमशः झारखंड से 02, महाराष्ट्र से 02, दिल्ली से 02 तथा कर्नाटक से 04 बच्चों को दस्तयाब कर सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया है।जशपुर पुलिस द्वारा गुम बच्चों को ढूंढने का प्रयास जारी रहेगा।

    इसी क्रम में जशपुर पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत्  दो नाबालिक सहित चार बच्चियों को  कर्नाटक से ढूंढ सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया है।

 मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना बागबहार क्षेत्रांतर्गत प्रार्थी ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 06.10.24 को वह अपनी पत्नी के साथ गांव में बैल बकरी चराने गए थे, उसकी 15 वर्षीय बेटी घर में थी, शाम को जब वे घर आए तो देखे की उसकी नाबालिक बेटी घर में नहीं है, तब वे अपनी बेटी के संबंध में आस पड़ोस में पता किए तो मालूम चला कि प्रार्थी के छोटे भाई की बेटी, जिसकी उम्र भी 15 वर्ष है, वो भी अपने घर में नहीं है, पूछताछ में उन्हें पता चला कि कोई मनीराम नाम व्यक्ति निवासी टांगर गांव के द्वारा प्रार्थी की नाबालिक बेटी व भतीजी को काम दिलाने के बहाने कर्नाटक ले गया है।

         रिपोर्ट पर थाना बागबहार पुलिस द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए आरोपी मनीराम पिता अगरसाय उम्र 32 वर्ष निवासी टांगरगांव, के विरुद्ध थाना बागबहार में बी एन एस की धारा 137(2),143(5) व 144(1) के  तहत् अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया।

             विवेचना दौरान पुलिस के सक्रिय मुखबीर तंत्र एवम टेक्निकल टीम की मदद से दोनो नाबालिक बालिकाओं के कर्नाटक में होना,पता चलने पर  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश व नोडल अधिकारी ऑपरेशन मुस्कान अनिल कुमार सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर के मार्गदर्शन में एक पुलिस टीम गठित कर कर्नाटक रवाना किया गया, जिनके द्वारा ग्राम मादरी, थाना जयमर्गी जिला गुलमर्ग कर्नाटक से से दोनो नाबालिक बालिकाओं को सकुशल दस्तयाब कर और आरोपी मनीराम को हिरासत में ले कर  वापस लाया गया, दोनों नाबालिक बच्चियों को सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

पुलिस पूछताछ में आरोपी मनीराम द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा दोनो नाबालिक बालिकाओं को काम दिलाने के बहाने, उनके परिजनों से बिना अनुमति लिए कर्नाटक ले गया था।  आरोपी मनीराम के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने पर दिनांक 31.01.25 को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

 यहां यह बताना आवश्यक है कि दो नाबालिक बालिकाओं के दस्तयाबी हेतु जशपुर पुलिस जब कर्नाटक पहुंची, तब वहां दो अन्य लड़किया भी थी, जो की जशपुर जिले की रहने वाली थी, वे भी काम के बहाने कर्नाटक आई थी, उन्हें भी जशपुर पुलिस द्वारा दस्तयाब कर सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया है।        

 सभी बालिकाओं के साथ किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई है।

     मामले की विवेचना एवम बच्चों की सकुशल दस्त्याबी में थाना प्रभारी बागबहार निरीक्षक श्रीमती सरोज टोप्पो, स ऊ नि हरिशंकर राम, प्रधान आरक्षक अरविंद साय पैंकरा, आरक्षक यशवंत कुजूर की सराहनीय भूमिका रही है।

   वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर ने बताया की ऑपरेशन मुस्कान के तहत् जशपुर पुलिस द्वारा महीने भर में 24 बच्चों को दस्तयाब कर सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया है, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर अनिल कुमार सोनी के नेतृत्व में पुलिस टीम कार्य कर रही थी, टीम के सभी सदस्यों को ईनाम से पुरुस्कृत किया जावेगा, जशपुर पुलिस के द्वारा गुम बच्चों को ढूंढने ऑपरेशन मुस्कान जारी रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom