एनएच 43 में भूमि अधिग्रहण होने के 7 सालों बाद भी ग्रामीणों को आज तक नही मिला मुआवजा राशी, ग्रामीणों में आक्रोश
जशपुर जिले के चराईडांड, खंडसा और खटंगा ग्राम पंचायत के सैकड़ों लोग अधिकारियों एवम जनप्रतिनिधियों के दफ्तरों का लगा रहे चक्कर
जशपुर। जशपुर जिले के चराईडांड, खंडसा और खटंगा ग्राम पंचायत के सैकड़ों लोग जिनकी जमीन NH 43 में अधिग्रहण होने के बावजूद आज 7 सालों बाद भी आज तक मुआवजा राशी नहीं मिल पाई है। जिसकी वजह से NH 43 से लगे तीनों गांव के सैकड़ों ग्रामीणों में मुआवजा नहीं मिलने के बाद आक्रोश है । वही मुआवजा की राशि को लेकर जनप्रतिनिधियों के अलावा कलेक्टर , एसडीएम , तहसीलदारों के दफ्तरों के चक्कर आए दिन ग्रामीणों के द्वारा लगाये जा रहे हैं। लेकिन खुद की जमीन देने के बावजूद भी आज तक दर-दर ठोकर खाने के लिए ग्रामीण मजबूर है।
दरअसल मामला जिले से लगे महज 30 किलोमीटर दूर तीन गांव चराईडांड, खटंगा और खंडसा का है जहां सैकड़ो ग्रामीणों की जमीन राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में अधिग्रहण होने के बाद भी 7 साल बीत जाने के बाद इन्हें मुआवजा राशि नहीं मिल पाई है । इन तीन ग्राम पंचायत के लोगों ने मुआवजे की राशि को लेकर तहसीलदार, एसडीएम, कलेक्टर, विधायक, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के पास भी आवेदन के माध्यम से गुहार लगाए हैं , लेकिन आज तक इन्हें मुआवजे की राशि नहीं मिल पाई एवं इन ग्रामीणों में मुआवजे की राशि को लेकर आक्रोश है । इन ग्राम पंचायत की जनसंख्या की तो लगभग 25 सौ से 3 हजार ग्रामीण यहां निवास करते हैं एवं इन ग्रामीणों की लगभग 5 से 10 एकड़ जमीन राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में अधिग्रहण हुई । लेकिन 7 साल बीत जाने के बाद भी आज तक इन्हें मुआवजा की राशि नहीं मिल पाई ।
ग्रामीणों का कहना है कि आवेदन देते देते समय इतना बीत गया कि तीन से चार अधिकारियों के कार्यकाल भी बदल जाते हैं लेकिन आज तक हमारी समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया एवं जहां भी आवेदन लेकर जा रहे हैं आश्वासन के अलावा हमें कुछ नहीं मिल रहा एवं मुआवजा राशि न मिलने से हमें कई तरह की आर्थिक परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है। आपको बता दें कि यह तीनों ग्राम पंचायत कुनकुरी विधानसभा में आती है और यहां के विधायक एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय है। क्षेत्र के लोगों ने एकजुट मांग उठाते हुए अपने मुआवजे की राशि की मांग की है एवं जल्द न मिलने पर आंदोलन की भी बात कही है ।
मामले में जानकारी देते हुए जशपुर कलेक्टर रोहित व्यास ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में जो सप्लीमेंट्री अवार्ड हुआ था उसकी राशि विभाग से अभी प्राप्त नहीं हुई है, एवं जो भी किसानों की भू अर्जन में जमीन गई है व मुवावजे का जो प्रकरण बना हुआ है उसमें हमारे द्वारा मांग पत्र भेजा गया है । जैसे ही NH से हमें राशि प्राप्त हो जाती है तत्काल मुआवजा वितरण कर दिया जाएगा एवं समय-समय पर हम लोग इसका फॉलो अप भी ले रहे हैं ।