ट्रेक्टर की ट्रॉली चोरी करने वाले आरोपियों को थाना बागबहार पुलिस ने किया गिरफ्तार

Breaking Posts

6/trending/recent

Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Ads

Footer Copyright

ट्रेक्टर की ट्रॉली चोरी करने वाले आरोपियों को थाना बागबहार पुलिस ने किया गिरफ्तार

ट्रेक्टर की ट्रॉली चोरी करने वाले आरोपियों को थाना बागबहार पुलिस ने किया गिरफ्तार



मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी विक्रान्त सिंह पिता भुनेश्वर सिंह उम्म्र 31 वर्ष ग्राम खुटापानी प्रधानपारा थाना बागबहार जिला जशपुर (छ.ग.) ने थाना बागबहार में रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह दिनांक 08.01.25 की रात्रि में खाना खाकर घर में सो रहा था कि करीब 11.00 बजे रात्रि घर के बाहर आहट होने पर निकलकर देखा तो पाया की इसके ट्रेक्टर ट्राली को अज्ञात तीन व्यक्तियों द्वारा अपने लाल कलर के महेन्द्रा इंजन  में जोड़कर ट्राली को चोरी कर ले जा रहे थे, जिसे देखकर वह अपने पडोसी, पवित्र यादव को ट्रेक्टर ट्राली चोरी कर ले जाने की बात बताने पर उसके साथ टंकेश्वर यादव, ऋषि पैंकरा के आने  के बाद वे चारों मोटर सायकल से  उनका पीछा करते बेलडेगी झंडाघाट पहुंचे, जहां इनके द्वारा रोकने पर तीनो व्यक्ति ट्रेक्टर से उतर कर भागने लगे, भागते समय उनके द्वारा दो व्यक्ति को पकड़ा गया, जिनसे पूछने पर  अपना नाम देव कुमार यादव निवासी उपरधिंचा चौकी दोकड़ा, दूसरा आकाश यादव निवासी भैलवामँडेर का रहने वाला बताया एवं तीसरा व्यक्ति भागने वाला का नाम भजराज ऊर्फ भजन यादव निवासी भैलवामँडेर का होना बताये इस तरह तीनो व्यक्ति को प्रार्थी द्वारा ट्रेक्टर ट्राली  जिसकी कीमत एक लाख पचास हजार रूपये है को चोरी कर ले जाना पाए जाने पर उक्त आरोपियों को थाना लाकर रिपोर्ट दर्ज कराया।   रिपोर्ट पर थाना बाहबहार में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

प्रकरण में आरोपी देव कुमार यादव द्वारा अपने अन्य साथी आकाश यादव निवासी भैलवामँडर के साथ आरोपी भजराम उर्फ भजन यादव के द्वारा महिन्द्रा ट्रेक्टर  के इंजन  में प्रार्थी के ट्रेक्टर ट्राली को चोरी कर ले गया था इस संबंध में आरोपी देवकुमार यादव के कब्जे से चोरी गई ट्रेक्टर ट्राली एवं आरोपियों द्वारा अपने साथ चोरी करने में उपयोग किया गया महिन्द्रा ट्रेक्टर का इंजन समक्ष गवाहान दिनांक 09.01.2025 को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। प्रकरण के मुख्य आरोपी भजराम उर्फ भजन यादव निवासी भैलवामेंडर थाना तुमला, फरार है , जिसकी पुलिस तलाश कर रही है, जिसे शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जावेग़ा। 

          आरोपियों की गिरफ्तारी एवं विवेचना कार्यवाही में थाना प्रभारी बागबहार श्रीमती सरोज टोप्पो, सउनि, नारायण साहू, प्र.आर. 360 बिरेन्द्र कुमार सनमानी प्र.आर. 331 अरविंद साय पैंकरा 568 राजेन्द्र रात्रे, आर. 326 कोसमोस तिर्की, का महत्तवपूर्ण योगदान रहा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom