राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 6 अधिकारियों के प्रभार में किया बदलाव, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश
रायपुर। राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 6 अधिकारियों के प्रभार में बदलाव किया है। इस संबंध में 12 जनवरी रविवार को तबादला आदेश सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया है।
आदेश के तहत 4 आईएएस अफसर को अतिरिक्त को प्रभार सौंपा गया है। बैच 2007 के आईएएस ऑफिसर यशवंत कुमार को प्रबंध संचालक, हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। वहीं एक अफसर को नए पद पर नियुक्त किया गया है।