करुमहुआ क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता में बहमा व चोलामंडलम पत्थलगांव के बीच हुवे फ़ाइनल मैच में चोलामंडलम ने जीता मैच

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

करुमहुआ क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता में बहमा व चोलामंडलम पत्थलगांव के बीच हुवे फ़ाइनल मैच में चोलामंडलम ने जीता मैच

करुमहुआ क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता में बहमा व चोलामंडलम पत्थलगांव के बीच हुवे फ़ाइनल मैच में चोलामंडलम ने जीता मैच




पत्थलगांव। पत्थलगांव क्षेत्र के ग्राम पंचायत करूमहुवा में ग्रामीण द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आरती सिंह, रीता कुर्रे, मनोज तिवारी, संतराम मौजूद रहे। फाइनल मैच में चोलामंडलम पत्थलगांव ने जीत हासिल कर खिताब पर कब्जा किया। फाइनल मैच बहमा व चोलामंडलम की टीम के बीच खेला गया। फाइनल मुकाबला में टॉस जीत कर चोलामंडलम के कप्तान " महेश सिंह  "ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और 10 ओवर में 133 रन बनाया। चोलामंडलम के तरफ से बिट्टू ने शानदार बैटिंग करते हुए 40 रन् बनाए वहीं ललित और रितेश भी मैच के दौरान तूफानी बैटिंग किये। 

लक्ष्य का पीछा करते हुए बहमा की टीम ने 103 रन ही बना सकी और आल आउट हो गई। प्रतियोगिता में चोलामंडलम की टीम ने 30 रन से जीत हासिल कर ट्रॉफी अपने नाम किया। मैन ऑफ द मैच बिट्टू रहे। बेस्ट बॉलर टूर्नामेंट-प्रकाश साहू, बेस्ट कीपर - आकाश को मिला। चोलामंडलम् के तरफ से शेखर ने शुरुआत मे ही अपने 2 ओवेर् मे 4 विकेट ले कर बहमा को दबाव मे ला दिया और रितेश, ललित्; प्रकाश की खतरनाक गेंदबाजी ने बहमा को हार का स्वाद चखाया।  चोलामंडलम के महेश सिंह ,अरुण,राजेश, ताऊ,कुणाल, लक्की ,महादेव ,दीनू ,संजू,राजेश,नरेश यादव,नन्दु , आकाश का भरपुर योगदान रहा। उपस्थित मुख्य अतिथियो ने कहा कि युवाओं के लिए खेल सर्वोपरि है। खेल के माध्यम से व्यक्तित्व का निर्माण होता हैं। खेल में बुद्धिमता, धैर्यता, एकाग्रता के साथ-साथ सहयोगात्मक नेतृत्व भावना विकसित होती है। इससे स्वास्थ्य लाभ भी प्राप्त होता है। क्रिकेट आज विश्व का सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक है। 


Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom