कापू थाना क्षेत्र के मड़वाताल घाट मे तरबूज लोड पीकप ओर पाइप से भरी मिनी ट्रक पलटी

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

कापू थाना क्षेत्र के मड़वाताल घाट मे तरबूज लोड पीकप ओर पाइप से भरी मिनी ट्रक पलटी

कापू थाना क्षेत्र के मड़वाताल घाट मे तरबूज लोड पीकप ओर पाइप से भरी मिनी ट्रक पलटी

आये दिन हो रहे हादसे, इसी जगह कुछ दिनों पूर्व ट्रक के पलटने से हुई थी चालक की मौत






कापू। कापू धरमजयगढ़ मार्ग के मड़वाताल घाट में बीती रात पीकप ओर मिनी ट्रक पलट गई। इस हादसे में पिकअप वाहन सड़क से 10 से 20 फिट दूर गड्ढे में जा पलटा। पीकप में तरबूज एवम ट्रक में पाइप लोड है। इस मार्ग में तत्कालीन यह दूसरी घटना है, कुछ दिनों पूर्व लकड़ी लोड कर बिलासपुर की ओर जा रही ट्रक यहीं दुर्घटना का शिकार हुई थी इस हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई थी। 

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार पीकप क्रमांक  Cg11bh8439 कापू क्षेत्र से तरबुज लोड कर कोरबा की ओर जा रही थी ,जैसे ही वाहन घाट के पास पहुंची तो वाहन का चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा ओर वाहन गड्ढे में जा पलटी। बताया जा रहा है कि पाइप लोड ट्रक क्रमांक cg10bd4156 पहले से वहां पलटी थी जिसकी वजह से चालक अपना नियंत्रण खो बैठा होगा। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नही है। आये दिन हो रहे हादसों के ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुवा है। 

अक्सर देखा जाता है कि सड़क का निर्माण पूरा होते ही सड़क हादसे बढ़ने लगते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि नए सड़क पर पहले से अधिक यातायात होने लगता है,ओर नई सड़क पर ड्राइवर तेज गति से वाहन चलाने के लिए प्रेरित होते हैं। इसके अलावा, नए सड़क पर ड्राइवर नए होते हैं और उन्हें सड़क की स्थिति और संभावित खतरों के बारे में जानकारी नहीं होती है। 

वहीं तेज गति से गाड़ी चलाना दुर्घटनाओं का एक प्रमुख कारण है। नए सड़क पर ड्राइवर अक्सर तेज गति से गाड़ी चलाते हैं, जिससे नियंत्रण खोने व हादसे होने की संभावना बढ़ जाती है। गाड़ी चलाते समय लापरवाही करना भी एक बड़ी समस्या है। ड्राइवर अक्सर सड़क सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करते हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है, ओर ऐसे हादसे सामने आते रहते है।


Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom