छत्तीसगढ़ में मेरठ जैसे वारदात को दिया अंजाम, डीडी नगर थाना क्षेत्र के रायपुरा की इंद्रप्रस्थ कॉलोनी फेज-2 का मामला

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

छत्तीसगढ़ में मेरठ जैसे वारदात को दिया अंजाम, डीडी नगर थाना क्षेत्र के रायपुरा की इंद्रप्रस्थ कॉलोनी फेज-2 का मामला

छत्तीसगढ़ में मेरठ जैसे वारदात को दिया अंजाम, डीडी नगर थाना क्षेत्र के रायपुरा की इंद्रप्रस्थ कॉलोनी फेज-2 का मामला

गला रेत लाश को सूटकेस के अंदर डाला और चढ़ा दिया सीमेंट का मोटा प्लास्टर 

एक पेटी में डालकर रखा सुनसान स्थान पर, लाश की गंध से हुवा शक, दी पुलिस को सूचना

भारतीय जनता पार्टी की सरकार में अपराधियों को मिल रहा संरक्षण, गृहमंत्री के बड़े-बड़े दावे, एक भी व्यक्ति यहां सुरक्षित नहीं - विकाश उपाध्याय






रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर में सोमवार सुबह यूपी के मेरठ जैसी वारदात को अंजाम दिया गया है। यहां धारदार हथियार से एक युवक का गला काटा, फिर शव को सूटकेस के अंदर डाला और सीमेंट का मोटा प्लास्टर चढ़ा दिया। उसके बाद एक पेटी में डालकर सुनसान स्थान पर रख दिया। दोपहर बाद से पूरे इलाके में लाश की गंध इतनी फैल रही थी कि शाम होते-होते लोग झाड़ियों में देखने पहुंच गए। वहां ट्रंक देखकर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। यही नही लाश फेंकने ले जाते वक्त आरोपी CCTV कैमरे में कैद हुए हैं।

बता दें कि उत्तर प्रदेश के मेरठ में इसी साल मार्च महीने में एक युवती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी थी। उन्होंने शव के टुकड़े कर उसे एक ड्रम में डालने के बाद उसमें सीमेंट का घोल भर दिया। लाश अंदर जम गई। लोगों को पता ना चले इसलिए आरोपी ने उसे अपने घर के अंदर ही छुपा दिया था। लाश को निकालने के लिए पुलिस को भी 2 घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी।

यह मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र के रायपुरा की इंद्रप्रस्थ कॉलोनी फेज-2 का है। CCTV फुटेज में दिख रहा है कि आरोपी लाश को टीन की बड़ी पेटी के अंदर डालकर फेंकने ले जा रहे हैं। कार में 2 लोग सवार हैं। वहीं कार के आगे-पीछे स्कूटी सवार एक संदिग्ध युवती भी मंडरा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने चालाकी से कार में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर वारदात को अंजाम दिया है। गाड़ी अल्टो है, लेकिन पुलिस को गुमराह करने के लिए नंबर प्लेट सेन्ट्रो का इस्तेमाल किया गया है। सामने पूरा नम्बर प्लेट है, लेकिन पीछे से नंबर प्लेट को तोड़ा गया है। फिलहाल 2 संदेही पुलिस हिरासत में हैं।

पुलिस ने जब ट्रंक खुलवाया तो लाश सूटकेस में ठूंसी हुई मिली। सूटकेस में सीमेंट का प्लास्टर था। फोरेंसिक एक्सपर्ट के अनुसार सीमेंट का मोटा प्लास्टर करने से लाश सड़ने पर दुर्गंध नहीं उठती। हत्यारों ने इसी वजह से कत्ल के बाद युवक की लाश को ट्रंक में ठूंसा, फिर उसमें सीमेंट का प्लास्टर किया। शव फूलकर सूटकेस के कुछ हिस्से को फाड़कर बाहर आ गया था।

पुलिस के मुताबिक शव बुरी तरह सड़ चुका है, लेकिन प्रारंभिक जांच में पता चला है कि युवक का गला कटा हुआ है। गले को किसी धारदार हथियार से काटने का अनुमान है। सूटकेस में ठूंसने के लिए उसे पूरी तरह से मोड़ा गया था। उसके हाथ-पांव को शरीर में जोड़कर बांधा गया था। हत्या की बर्बरता, शव को छिपाने की योजना और उसे ठिकाने लगाने के तरीके ने पुलिस को कई एंगल से जांच के लिए मजबूर कर दिया है। पुलिस को जांच के दौरान एक अहम सुराग पेटी से मिला है।

ट्राली के ऊपर रखी नई पेटी पर ‘हब्बू’ नाम लिखा हुआ मिला है। वहीं, पेटी के अंदर 22 जून की तारीख लिखी है। आशंका है कि आरोपियों ने पेटी खरीदने के बाद उस पर लिखा नाम मिटाने की कोशिश की थी, लेकिन नाम पूरी तरह मिट नहीं सका। यही चूक पुलिस के लिए सबसे मजबूत कड़ी बन गई है। ट्रंक गोलबाजार के पेटीलाइन इलाके से खरीदा गया था। ट्रंक विक्रेता शब्बीर ने बताया कि ट्रंक एक युवक और युवती ने संदिग्ध हालात में सुबह-सुबह आकर खरीदा था। शब्बीर ने पुलिस को दोनों के हुलिए की जानकारी दी, जिससे पुलिस की जांच को अहम सुराग मिले हैं।

पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है। साथ ही रायपुर और सरहदी जिलों के लापता युवकों की सूची से शव की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। घटना के बाद से ही इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के आस-पास दहशत का माहौल है। स्थानीय लोग डरे हुए हैं।

इस्तेमाल वाहन का नंबर सीजी 04 बी- 7700  विजय भूषण के नाम पर दर्ज है। रजिस्ट्रेशन 20 साल पुराना है। ये नंबर प्लेट 2005 की किसी सेंट्रो कार का है। यानी हत्यारों ने कार की नंबर प्लेट बदल दी थी। मृतक की पहचान नहीं हुई है। झाड़ियों में जहां लाश भरी पेटी फेंकी गई है, वहां से करीब 100 मीटर दूर बस्ती है।

पुलिस ने फर्जी नंबर प्लेट लगी ऑल्टो कार की तलाश शुरू की। पुलिस को ऐसी ही एक कार मिली है, जिसमें संदिग्ध लोग सवार थे। पुलिस ने संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है। पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करने की तैयारी में है।

प्रदेश में बड़ रहा क्राइम ग्राफ- विकास उपाध्याय

पूर्व कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय खुद मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। सुनसान जगह में छोटे सूटकेस में एक आदमी को मार कर डाल दिया गया। उस पर सीमेंट डाला गया है। फिर उसे बड़ी पेटी में डालकर आउटर में छोड़ा गया है।

विकास ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी की सरकार में अपराधियों को संरक्षण देने का काम किया जा रहा है। गृहमंत्री बड़े-बड़े दावे करते है, लेकिन आज एक भी व्यक्ति यहां पर सुरक्षित नहीं है। कोई अकेले कहीं नहीं जा सकता है। अभी तक युवक की शिनाख्त भी नहीं हो पाई है। रायपुर में बढ़ रही क्राइम को लेकर रायपुर पश्चिम से कांग्रेस के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने राज्य की साय सरकार को घेरा है। सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाये हैं। 

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जब से छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनी है तब से भारत देश में आपराधिक मामलों की सूची में यूपी,बिहार को पीछे छोड़ छत्तीसगढ़ प्रदेश नंबर वन बन गया है। छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ बन चुका है। यहाँ बलात्कार, हत्या, अपहरण, लूट, डकैती और चोरी जैसे वारदात आम हो गए हैं, जिसका सीधा-सीधा ग्राफ जो केवल छत्तीसगढ़ के कुछ ही जिलों में जनवरी 2024 से वर्तमान की स्थिति तक का आँकड़ा पूरी तरह बयाँ कर रहा है। यदि छत्तीसगढ़ के सभी जिलों का ग्राफ निकाला जायेगा तो क्या स्थिति होगी। जिसमें हत्या में 1027, लूट 424, चोरी 7288, बलात्कार 2980, अपहरण 3333 और डकैती में 54 मामले शामिल हैं। 

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom