सायकल धोने के दौरान तालाब के गहरे हिस्से में जाने से ग्राम केरजु में 2 मासूमो की मौत, पुलिस कार्रवाई में जुटी
सरगुजा-जशपुर जिले के सरहदी ग्राम केरजु में 2 मासूम बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। कल देर शाम दोनों बच्चे दोस्तों के साथ खेलने के लिए अपने घर से निकले थे। इसके बाद वे अपनी सायकल धोने तालाब में उतरे, इसी दौरान गहरे पानी मे जाने से हादसे का शिकार हो गये। इधर दोनों बच्चों आरव अग्रवाल पिता नवीन अग्रवाल उम्र 9 वर्ष व अंश गर्ग पिता संजय गर्ग 8 वर्ष के परिजन उनके घर न लौटने से रातभर परेशान रहे और उन्हें इधर उधर ढूंढते रहे। बच्चों की तलाश के दौरान तालाब के किनारे बच्चों की साइकिल मिलने से परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। वहीं आज सुबह दोनों बच्चों के शव को तालाब से बरामद किया गया। तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत से गांव में मातम पसर गया है। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को बाहर निकलवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच और विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।