ऑपरेशन आघात: जशपुर पुलिस ने पकड़ा 30 लीटर अवैध देसी कच्ची महुआ शराब, आरोपी गिरफ्तार, मामला चौकी मनोरा क्षेत्रांतर्गत

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

ऑपरेशन आघात: जशपुर पुलिस ने पकड़ा 30 लीटर अवैध देसी कच्ची महुआ शराब, आरोपी गिरफ्तार, मामला चौकी मनोरा क्षेत्रांतर्गत

ऑपरेशन आघात: जशपुर पुलिस ने पकड़ा 30 लीटर अवैध देसी कच्ची महुआ शराब, आरोपी गिरफ्तार, मामला चौकी मनोरा क्षेत्रांतर्गत



वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के नेतृत्व व दिशानिर्देश में जशपुर पुलिस का, नशे के सौदागरों के खिलाफ ऑपरेशन आघात लगातार जारी है, जिसके तहत पुलिस शराब के कारोबार में संलिप्त लोगों पर निरन्तर कार्यवाही कर रही है, इसी क्रम में जशपुर पुलिस को 30लीटर अवैध देसी कच्ची महुआ शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।

    मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 24.06.25 को चौकी मनोरा पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी,कि एक व्यक्ति  लाल रंग की टाटा सूमो वाहन क्रमांक JH 01 BP-8548 में झारखंड राज्य की ओर से देसी महुआ शराब को छुपाकर जशपुर की ओर ले जा रहा है।

       जिस पर चौकी मनोरा पुलिस के द्वारा मुखबिर की सूचना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर को अवगत कराते हुए, उनके दिशानिर्देश पर तत्काल मुखबिर के बताए स्थान ग्राम खरसोता, में नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, इसी दौरान संदेही लाल रंग की टाटा सूमो गाड़ी आता दिखाई देने पर, पुलिस के द्वारा घेराबंदी कर, उक्त संदेही वाहन को रोकने का प्रयास किया गया, परंतु उक्त वाहन पुलिस को देख, गाड़ी को न रोक कर, तेजी से भागने लगा, जिस पर पुलिस के द्वारा उक्त संदेही वाहन का पीछा किया जा रहा था, इसी दौरान पुलिस को पीछा करते देख, उक्त संदेही वाहन का चालक , गाड़ी को तेजी से भगाने लगा, जिस कारण उक्त संदेही वाहन मनोरा गड़ियोटोली के पास, अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, पुलिस के द्वारा तत्काल संदेही टाटा सूमो वाहन के पास जाकर देखा तो पाया कि, उक्त वाहन का चालक घायल अवस्था में है, जिस पर पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में लेकर  इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया, पुलिस के द्वारा जब संदेही टाटा सूमो वाहन की  चेकिंग की गई, तो उसमें सीट के नीचे छिपाकर रखा हुआ,05 नग जरकिन में 30 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब मिला । जिसे पुलिस के द्वारा जप्त कर लिया गया है।

       पुलिस के द्वारा जब अवैध देसी शराब के संबंध में आरोपी चालक से पूछताछ किया गया तो उसने अपना  नाम मुंताज अंसारी पिता क्यूंम अंसारी उम्र 40 वर्ष, निवासी जवाहरनगर, थाना कुसमी जिला बलरामपुर (छ.ग) का रहने वाला बताया  व देशी शराब के संबंध में पूछने पर बताया कि वह गोविंदपुर झारखंड से शराब खरीदकर, कुसमी ले जा रहा था। पुलिस के द्वारा जब आरोपी मुंताज अंसारी से देशी कच्ची शराब के संबंध में वैध दस्तावेजों की मांग करने पर, उसके द्वारा कोई दस्तावेज पेश नहीं किया जा सका। 

     पुलिस के द्वारा आरोपी के अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर, आरोपीमुंताज अंसारी पिता क्यूंम अंसारी उम्र 40 वर्ष, निवासी जवाहरनगर, थाना कुसमी जिला बलरामपुर (छ.ग)  के विरुद्ध चौकी मनोरा में 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर, उसके कब्जे से 30 लीटर कच्ची महुआ शराब व टाटा सूमो वाहन को जप्त कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

      मामले की कार्यवाही व अवैध देसी कच्ची महुआ शराब तथा टाटा सूमो वाहन की जप्ती करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी मनोरा उप निरीक्षक दिनेश पुरैना, प्रधान आरक्षक वितीन राम, आरक्षक रोशन पैंकरा, जगजीवन यादव व भीख राम भगत की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि, पुलिस ने 30 लीटर अवैध देशी कच्ची महुआ शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, व अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त एक टाटा सूमो वाहन को भी जप्त किया है। नशे के कारोबार में संलिप्त किसी के भी खिलाफ , पुलिस सख्त कानूनी कार्यवाही करेगी, ऑपरेशन आघात जारी रहेगा।

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom