छतीसगढ़ के अफसरों के कारनामें अजब-गजब, जीएसटी विभाग ने एक मृतक अधिकारी का कर दिया तबादला
आदेश जारी होने के बाद यह बना जन चर्चा का विषय, विभाग ने दिया संशोधन आदेश जारी करने का निर्देश
रायपुर। छतीसगढ़ के अफसरों के कारनामें गजब हैं। आलम यह है कि एक मृतक अधिकारी का तबादला कर दिया गया है। यह अजब-गजब कारनामें छत्तीसगढ़ जीएसटी विभाग में किया गया है। आदेश जारी होने के बाद यह जन चर्चा का विषय बन चुका है और लोग सरकारी कर्मचारियों के काम करने के तरीके पर सवाल उठाने लगे हैं।
छत्तीसगढ़ के जीएसटी विभाग ने शुक्रवार को 200 अधिकारियों का तबादला किया है, जिनमें से 150 से अधिक अधिकारी लंबे समय से एक ही स्थान पर जमे हुए थे। अब इस तबादला सूची में एक बड़ी चूक सामने आई, जिसमें दिवंगत अधिकारी दयाशंकर नेताम का नाम भी शामिल है। नेताम का पूर्व में ही निधन हो चुका है, बावजूद इसके उनका नाम लिस्ट में शामिल किया गया है।
विभाग की जारी तबादला सूची में कार्यालय संयुक्त आयुक्त राज्य कर रायपुर संभाग 2 में पदस्थ रहे अधिकारी दयाशंकर नेताम का तबादला नवा रायपुर के संयुक्त आयुक्त राज्य क बी आई यू (मुख्यालय) कार्यालय में कर दिया गया, जबकि दयाशंकर नेताम की मृत्यु नवंबर 2024 को हो गई।
अब जीएसटी विभाग ने अपनी गलती मानते हुए इसमें सुधार के लिए भेजा और संशोधन आदेश जारी करने का निर्देश दिया गया है। हालांकि अब ये चर्चा का विषय बना हुआ है।