आकाशीय बिजली गिरने से पीठाआमा निवासी 45 वर्षीय किसान की मौत, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी
बागबहार थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई। रविवार दोपहर करीब 1 बजे आकाशीय बिजली गिरने से 45 वर्षीय एक किसान की मौत हो गई। घटना के समय किसान अपने खेत में काम करने जा रहा था।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान सन्तोष यादव पिता सुद्रो यादव उम्र 45 निवासी पीठाआमा बांसपारा के है। वे दोपहर 1 बजे अपने खेत की ओर काम करने जा रहे थे तभी आकाश से तेज आवाज के साथ अचानक आकाशीय बिजली गिरने से बुरी तरह झुलस गए और उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उनके जाने के समय बारिश नही हो रही थी, केवल बादल छाए हुवे थे। आकाशीय बिजली उनके सिर पर गिरी जिससे उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।