करैत सांप के डसने से कोतबा क्षेत्र में एक शिक्षक और एक महिला की मौत, एक एम्बुलेंस में तो एक ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
कोतबा। करैत सांप के डसने से कोतबा क्षेत्र में एक शिक्षक और ग्राम बुलडेगा में एक महिला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार नगर के हाईस्कूल परिसर में स्थित शिक्षक कालोनी में रहने वाले निजी स्कूल के शिक्षक अनुपम उम्र 38 वर्ष पिता सिमोन खलखो अपनी पत्नी संगीता खलखो जो कि शासकीय कन्या शाला कोतबा में लिपिक का कार्य करती है के साथ रहते थे।
रविवार की सुबह 7 बजे वे अपने बाथरूम में नहाने गए थे। जहां गेट खोलते ही करैत सांप ने उसे डस लिया। जिसे उसकी पत्नी संगीता ने कोतबा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया जहां एंटीस्नैक वैनम सहित अन्य दवाओं के साथ प्राथमिक उपचार करने के बाद भी उनकी हालात असामान्य दिखाई देने लगी। उन्हें वेंटिलेटर के साथ उच्च स्तरीय इलाज की आवश्यकता, सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके कारण उन्हें 108 एम्बुलेंस में पत्थलगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेफर किया था। जहां इलाज के दौरान शिक्षक की मौत हो गई।
वही दूसरी घटना ग्राम पंचायत बुलडेगा के डोमपारा की है। जहां शनिवार की रात 12 बजे घर पर जमीन में सो रही महिला पूनम डोम उम्र 45 वर्ष पति गोवर्धन डोम को शरीर में ठंडा चीज पैर में रेंगने जैसा महसूस हुआ। उठ कर देखा और हड़बड़ाने में उन्हें सांप ने उसे डस लिया था।
घटना के बाद परिजनों ने महिला को उपचार के लिए लैलूंगा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। यहां उपचार के बाद पीड़िता की गंभीर होती स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने रायगढ़ के लिए रेफर कर दिया। रायगढ़ ले जाने के दौरान रास्ते मे झगरपुर के समीप एम्बुलेंस में ही पीड़िता की मौत हो गई।



