जशपुर पुलिस को मिली दोहरी सफलता, गांजा की तस्करी करते तीन आरोपी, एवम अंग्रेजी शराब के साथ एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

जशपुर पुलिस को मिली दोहरी सफलता, गांजा की तस्करी करते तीन आरोपी, एवम अंग्रेजी शराब के साथ एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जशपुर पुलिस को मिली दोहरी सफलता, गांजा की तस्करी करते तीन आरोपी, एवम अंग्रेजी शराब के साथ एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार



गौरतलब है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश पर नशे के सौदागरों के खिलाफ जशपुर पुलिस का ऑपरेशन आघात लगातार जारी है, जिसके तहत जशपुर पुलिस के द्वारा थाना तुमला क्षेत्र से जहां 05 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते तीन आरोपियों को पकड़ा गया है, वहीं ग्राम गांझियाडीह से 5800 रु कीमत का 08 लीटर 280ml ,अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

       गांजा तस्करी से संबंधित मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है, कि दिनांक 19.07.25 को थाना तुमला पुलिस को मुखबीर के जरिए पुख्ता सूचना मिली थी कि, तीन व्यक्ति एक सफेद रंग की TVS अपाचे मोटर साइकल क्रमांक OD-15Z-8184 से एक बैग में गांजा रखकर बिक्री हेतु तुमला रोड से ग्राम सरईटोली की जा रहे हैं, जिस पर थाना तुमला पुलिस के द्वारा, मुखबिर की सूचना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश पर ग्राम सरईटोली तुमला मोड के पास नाकाबंदी की गई, नाकाबंदी के दौरान तुमला की ओर से मुखबिर के द्वारा बताए गए, संदेही वाहन TVS अपाचे मोटर साइकल क्रमांक OD-15Z-8184 , जिसमे की तीन व्यक्ति सवार थे,आता दिखाई देने पर पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर उक्त वाहन को रुकवाया गया, पुलिस के द्वारा जब TVS  अपाचे मोटर साइकल में सवार तीनों संदेहियों की तलाशी ली गई तो, पुलिस को उनके पास रखे दो थैलों में भूरे कलर की प्लास्टिक टेप से लिपटा हुआ 05 पैकेट में 05 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला।

 पुलिस के द्वारा तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम क्रमशः 

01. कुनाल सेठ उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम गोयलो थाना तलसरा जिला सुंदरगढ़ (उड़िसा)।

02. ईशांत नायक उम्र 18 वर्ष निवासी तलसरा जिला सुंदरगढ़ (उड़िसा)।

3. नीलम लकड़ा उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम मेंडेर, जिला जशपुर ( छ. ग)। का रहना बताया। 

उक्त तीनों आरोपियों के द्वारा अपराध स्वीकार करते हुए पुलिस को बताया गया कि, वे उड़ीसा राज्य से अवैध मादक पदार्थ गांजा को लाकर बिक्री हेतु ग्राम सरईटोली ले जा रहे थे। पुलिस के द्वारा आरोपियों के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा व तस्करी में प्रयुक्त मोटर साइकल को जप्त कर लिया गया है।

     पुलिस के द्वारा तीनों आरोपी तस्करों क्रमशः कुनाल सेठ, ईशांत नायक व नीलम लकड़ा के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर, थाना तुमला में 20(बी) एन.डी. पी. एस.एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर, विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

            इसी क्रम में थाना तुमला पुलिस के द्वारा थाना तुमला क्षेत्रांतर्गत ग्राम गांझियाडीह में भी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली है, जिसका संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है , दिनांक 18.07.25 को पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम गांझियाडीह का आरोपी दिलीप साहू उम्र 32 वर्ष, अपने घर की बाड़ी में अवैध रूप से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को बिक्री हेतु छुपाकर रखा है, जिस पर तुमला पुलिस के द्वारा तत्काल ग्राम गांझियाडीह में आरोपी दिलीप साहू के घर में छापा मारा गया, छापेमारी के दौरान पुलिस को उसके घर से दो लेडीज बैग में छुपाकर रखा हुआ,46 नग गोवा व लीजेंड कंपनी की व्हिस्की की 180 ml वाला पौवा मिला, जिसके सम्बन्ध में पुलिस के द्वारा जब आरोपी दिलीप साहू से वैध दस्तावेज की मांग की गई तो उसके द्वारा कोई दस्तावेज नहीं दिया जा सका, जिस पर पुलिस के द्वारा आरोपी दिलीप साहू को हिरासत में लेकर, उसके कब्जे से 46 नग पौवा बॉटल में 08 लीटर 280 ml अंग्रेजी शराब को जप्त कर लिया गया है। जप्त शराब की बाजार में कीमत लगभग 5800रु है।

      आरोपी दिलीप साहू के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर, उसके विरुद्ध थाना तुमला में 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर, विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

    मामले की कार्यवाही व आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी तुमला निरीक्षक कोमल सिंह नेताम, सहायक उप निरीक्षक मानेश्वर साहनी, प्रधान आरक्षक फ्रांसिस बेक, आरक्षक बलराम साय, महिला आरक्षक बीरजीनिया टोप्पो, व नगर सैनिक वेणु धर बारीक की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

     मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि ऑपरेशन आघात के तहत् जशपुर पुलिस को तुमला क्षेत्र में दो अलग अलग मामलों में तीन गांजा तस्करों, व एक अवैध रूप से अंग्रेजी शराब रखकर बिक्री करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। नशे के खिलाफ जशपुर पुलिस का ऑपरेशन आघात लगातार जारी रहेगा।

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom