एक ओर नए-नए ट्रैफिक नियम से आमजन परेशान, वहीं दूसरी ओर रसूखदारों द्वारा यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते सड़क जाम करने वाले स्टंट से लोग परेशान

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

एक ओर नए-नए ट्रैफिक नियम से आमजन परेशान, वहीं दूसरी ओर रसूखदारों द्वारा यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते सड़क जाम करने वाले स्टंट से लोग परेशान

एक ओर नए-नए ट्रैफिक नियम से आमजन परेशान, वहीं दूसरी ओर रसूखदारों द्वारा यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते सड़क जाम करने वाले स्टंट 

बीच सड़क लग्जरी कारें खड़ी कर नेशनल हाईवे को किया जाम, ड्रोन से किया वीडियो शूट, मनाया लग्जरी कार खरीदने का जश्न, राहगीर परेशान





बिलासपुर में कुछ रसूखदार और प्रभावशाली लड़कों ने बीच सड़क लग्जरी कारें खड़ी कर नेशनल हाईवे को जाम कर दिया। ड्रोन से वीडियो शूट कर नई कार खरीदने का जश्न मनाया। जिससे लोग परेशान होते रहे। मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है।

बीते दिनो बिलासपुर में लग्जरी कारों का विडियो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। यहां पर शहर के रईसजादों ने बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाईवे पर नई लग्जरी और महँगी कारों का काफिला लगाकर NH को जाम कर दिया। इसके बाद युवकों ने कारों का इंस्टाग्राम पर रील शेयर भी किया जिसके बाद से यह वायरल हो गया और अब इसकी चारों तरफ चर्चा हो रही है। 

वीडियोरसूखदार युवकों का यह विडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। वहीं वीडियो सामने आने के बाद लोग बिलासपुर पुलिस को ट्रोल भी कर रहे हैं। युवकों के विडियो में साफ दिखाई दे रहा है की कैसे उन्होंने नियमों की धज्जियां उड़ाते कानून को चुनौती दी है। 

इस दौरान बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाईवे हाईवे पर लंबा जाम लगा रहा। जश्न का वीडियो सामने आने पर पुलिस ने 6 युवकों वेदांत शर्मा, सिद्धार्थ शर्मा, यशवंत, दुर्गेश ठाकुर, विपिन वर्मा, अभिनव पांडेय शामिल है। इनसे 12 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया है। साथ ही उनका ड्राइविंग लाइसेंस भी सस्पेंड किया है। 

एडिशनल एसपी ट्रैफिक राम गोपाल करियारे ने बताया कि रतनपुर रोड में एक के बाद एक 6 कार खतरनाक ढंग से गाड़ी लहराते हुए, कट मारकर गाड़ी चलाते हुए देखा गया, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। एसएसपी रजनेश सिंह ने तुरंत संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए, जिस पर रतनपुर रोड पर तैनात इंटरसेप्टर वाहन प्रभारी एएसआई केके मरकाम और स्टाफ ने सभी गाड़ियों को रोक कर सभी ड्राइवरों पर 2000-2000 का चालानी कार्रवाई और लाइसेंस सस्पेंड कर खानापूर्ति कर ली।

NH जाम कर नई लग्जरी कार खरीदने मनाया था जश्न

बता दें कि भाजपा नेता के करीबी और कांग्रेस नेता रहे विनय शर्मा के बेटे वेदांश शर्मा ने दो नई लग्जरी और महंगी कार खरीदी। इस दौरान वह अपने दोस्तों के साथ टोयोटा शो रूम गया था। जहां उसने अलग-अलग पोज में वीडियो बनवाया। उसके साथ ब्लैक कलर की गाड़ियों का काफिला था।

इसके बाद सभी लड़के जश्न मनाने निकले। तब बीच सड़क लग्जरी कारें खड़ी कर दी, जिससे नेशनल हाईवे जाम कर वीडियो शूट कराया, जिससे लंबा जाम लगा रहा। जिसका बाकायदा इसका रील्स बनाकर इंस्टाग्राम में अपलोड किया गया था। जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया।

मंत्री का काफिला रोकने पर हुई थी कार्रवाई

कुछ दिनों पूर्व तखतपुर में कुछ दिन पहले समस्या को लेकर सड़क जाम करने और केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू का काफिला रोकने पर युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया था। लेकिन, इस मामले में नेशनल हाईवे जाम करने वालों पर केवल जुर्माने की कार्रवाई की गई है। इनसे 2-2 हजार रुपए जुर्माना वसूल करने के साथ ही उनका ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड करने के लिए आरटीओ को प्रतिवेदन भेजने का दावा किया गया है।

एएसपी ट्रैफिक करियारे ने कहा कि खतरनाक ढंग से गाड़ी चलाना, खुद को और सड़क पर चल रहे अन्य व्यक्तियों के जान जोखिम भरा होता है। यातायात पुलिस सभी से निवेदन करती है, कि यातायात नियम का पालन करते हुए सुरक्षित आवागमन करें, अन्यथा भारी भरकम जुर्माने के साथ-साथ लाइसेंस भी निलंबित किया जाएगा।


Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom