दीवार गिरने से दब कर सो रहे ग्रामीण की मौत, लगातार बारिश से घर की दीवार गिरी, पत्थलगांव थानाक्षेत्र ग्राम बिलडेगी की घटना
पत्थलगांव। पत्थलगांव थानाक्षेत्र के ग्राम बिलडेगी में दीवार गिरने से उसमे दब कर एक ग्रामीण की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पिछले दो दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण दीवार गिरी जिसके कारण यह हादसा हुआ। परिजनों की सूचना पर पत्थलगांव पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
गुरुदेव पैंकरा निवासी बिलडेगी (घींचापारा) ने थाने में आकर सूचना दी कि मेरे चाचा मनमोहन पैंकरा का लड़का मृतक प्रताप पैकरा उम्र 48 वर्ष अपने पुराना घर में रहता है। उसके माता-पिता तथा बाल बच्चे दुसरे घर में सोते है। कल दिनांक 24.07.2025 को रात्रि में पुराने घर में पुरे परिवार वाले खाना बनाकर वहीं खा पीकर बगल के नये घर में सोने चले गये मृतक प्रताप पैंकरा पुराने घर में अकेला सो रहा था कि रात में काफी बारिश हो रही थी। रात्रि करीब 01.30 बजे दिवाल गिरने जैसा आवाज सुनकर परिवार वाले बाहर निकले तो देखे कि पुराना घर का दिवाल अंदर तरफ गिर गया था। उसमें सोया हुआ प्रताप पैंकरा नीचे दब गया था तथा घर के अंदर रखा हिरो स्प्लेण्डर प्लस मोटर सायकल एवं अन्य सामान दब गया। मिट्टी, सिमेंट सीट, बल्ली को हटाकर प्रताप को बाहर निकाले और देखे तो प्रताप पैंकरा के सिर, हाथ, पैर में गंभीर चोट लगकर उसकी मृत्यु हो चुकी थी।



