शराब सेवन कर स्कूल आने की शिकायत पर प्राचार्य को हटाने के निर्देश

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

शराब सेवन कर स्कूल आने की शिकायत पर प्राचार्य को हटाने के निर्देश

जशपुर जिले में शराब सेवन कर स्कूल आने की शिकायत पर प्राचार्य को हटाने के निर्देश

ग्रामीणों की शिकायत पर कलेक्टर रोहित व्यास ने की त्वरित कार्रवाई



रायपुर। जशपुर जिले के फरसाबहार विकासखंड के ग्राम अंकिरा स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य सी.एस. पैकरा द्वारा शराब सेवन कर विद्यालय आने की शिकायत पर कलेक्टर रोहित व्यास ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें हटाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने यह कार्रवाई बुधवार को विद्यालय निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों की शिकायत के आधार पर की।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर व्यास ने ग्राम अंकिरा के प्राथमिक विद्यालय एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का मुआयना कर शैक्षणिक गतिविधियों, शिक्षकों की उपस्थिति, पुस्तक वितरण, विद्यालय भवन की स्थिति एवं स्वच्छता आदि की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए शिक्षकों को निर्देशित किया कि वे स्कूल नहीं आने वाले विद्यार्थियों के पालकों से घर जाकर संपर्क करें और बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित करें।

कलेक्टर ने प्राथमिक विद्यालय के भवन की मरम्मत के लिए प्रस्ताव तैयार कर शीघ्र भिजवाने के निर्देश दिए। उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रायोगिक लैब की सफाई सुनिश्चित करने और विद्यार्थियों को किट उपकरणों के माध्यम से प्रयोगिक विधि से पढ़ाने के निर्देश भी दिए। इसके अतिरिक्त कलेक्टर श्री व्यास ने जिन विद्यार्थियों का जाति प्रमाण पत्र नहीं बना है, उनके प्रमाण पत्र शीघ्र बनवाने के निर्देश दिए। साथ ही विद्यालय परिसर की नियमित सफाई और अनुशासित वातावरण बनाए रखने के भी निर्देश दिए गए। इस दौरान एसडीएम फरसाबहार श्अमित श्रीवास्तव, शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom