हायर सेकंडरी स्कूल लुड़ेग के शाला प्रबंधन समिति ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत किया पौधा रोपण
पत्थलगांव /लुड़ेग। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत बालक माध्यमिक शाला में मा के नाम एक पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उपस्थित लोगों ने पौधे सबकी भागीदारी सुनिश्चित हो इसके लिए ग्रामीणों को जागरूक किया और जीवन में एक पौधे अनिवार्य रूप से लगाने के लिए कहा।
जिला, विकास खंड एवं संंकुल के निर्देशानुसार दिनांक 5/07/2025 को हायर सेकंडरी लुड़ेग के शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष प्रदीप चौहान,बालक मा.शा. शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्रीमति मनकुंवर सारथी , मध्यान्ह भोजन स्व-सहायता एवं शाला विकास समिति के सदस्य कु . भारती शर्मा एवं यशोदा यादव , पालकों ,प्राचार्य दूजे राम सोनी, माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक जगरनाथ पाढ़ी एवं विधालय के समस्त शिक्षक/शिक्षिका, रसोईया, विद्यार्थीयों ने फलदार पौधा 30 अमरूद,आम सीताफल,बेल , जामून,कटहल तथा 20 वृक्षदार पेड़ शीशम, सागौन,करंज, अन्य पौधे मीठा नीम, एवं सौदार पेड़ अशोक लगाया गया। मा के नाम एक पेड़ अभियान को सफल संचालन किया गया। हायर सेकंडरी शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष प्रदीप चौहान के द्वारा कहा गया कि जितने भी पेड़ लगे हैं उन सभी पेड़ - पौधों की सुरक्षा ( देख-रेख) है शिक्षक, विधार्थियों को करना है। तथा मध्यान्ह भोजन स्व-सहायता समूह के कु. भारती शर्मा एवं यशोदा यादव किचन गार्डन बनाने में सहयोग प्रदान करने की बात कही गई है।