पत्थलगांव के 185 युवतियों ने दिया नवगुरूकुल में प्रवेश परीक्षा
मुफ्त आवास भोजन के साथ 18 महीने में प्रोगाम कोडिंग एवं बिजनेस मैनेजमेंट का सिखाया जाता है गुण
पत्थलगांव। जशपुर नव गुरुकुल जशपुर द्वारा विकासखंड पत्थलगांव में प्रवेश परीक्षा कराया गया, जिसमें पत्थलगांव के अलावा, रायगढ़ जिला के लैलूंगा, धर्मजयगढ़, कापू क्षेत्र के साथ फरसाबहार, कांसाबेल, बगीचा से बड़ी संख्या में 12वीं पास युवतियां परीक्षा देने के शामिल हुई थी। परीक्षा के प्रारंभ में सबका पंजीयन कराया गया, पंजीयन के बाद नव गुरुकुल संस्था जो कि जशपुर जिले के लाइवलीहुड कॉलेज अंतर्गत क्रियान्वित है वहां की 05 सदस्यों की टीम परीक्षा लेने आई थी। उक्त संस्था में 18 माह का कोर्स संचालित होता है जिसमें पहला कोर्स प्रोगाम कोडिंग एवं दूसरा कोर्स बिजनेस मैनेजमेंट का संचालन किया जा रहा है ये दोनों कोर्स 18 महीने के है जिसमें छात्राओं को निःशुल्क छात्रावास, भोजन एवं हर समय साथ में रहने के लिए लैपटॉप की व्यवस्था संस्था द्वारा की जाती है। उस संस्था में प्रवेश के लिए चार चरण में परीक्षा आयोजित किया जाता है पहला चरण में लिखित परीक्षा दूसरे चरण में इंटरव्यू, तीसरे चरण में कल्चरल इंटरव्यू एवं अंतिम चरण में कैंपस इंटरव्यूज़ कराकर प्रवेश दिया जाता है।
*मेट्रो शहरों में होते है प्लेसमेंट कैंप*
18 माह का कोर्स करने के बाद संस्था द्वारा प्लेसमेंट आयोजन कर छत्तीसगढ़ के आस पास के अन्य राज्यों में जॉब दिया जाता है जिसमें कम से कम बीस हजार से 25 हजार तक शुरूआती सैलरी मिलती है।