100 रुपये की मांग पूरी न होने के कारण फांसी के फंदे पर लटका युवक, पत्थलगांव थानाक्षेत्र के मामला, जांच में जुटी पुलिस
पत्थलगांव थानाक्षेत्र अंतर्गत एक ग्राम में एक युवक ने घर से पैसे न मिलने के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही पत्थलगांव पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रोशन सिदार पिता कृष्ण कुमार सिदार उम्र 19 वर्ष, निवासी पटेलपारा कुमेकेला जो बोर मशीन में काम करने महाराष्ट्र गया हुआ था। अभी एक माह पूर्व ही पत्थलगांव अपने घर आया हुआ था। आज सुबह 3-4 बजे करीबन मृतक के घर वाले पूजा पाठ करने कैलाश गुफा गए हुए थे। मृतक ने दोपहर 2.30 बजे करीबन परिजनों को फोन कर 100 रुपये की मांग की 100 रुपये घर में नहीं रहने के कारण उसने धान बेचकर पैसा लेने की बात कही, परंतु परिजनों ने उसे मना करते हुए कहा कि हम अभी पहुंचने वाले हैं आकर पैसे दे देंगे। परंतु युवक ने एक न सुनी और अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। परिजनों के आते ही बाहर का दरवाजा अंदर से बंद होने के कारण पीछे के दरवाजे से जाकर देखा कि उसका लड़का लकड़ी के पाटी में चुन्नी का फंदा बनाकर लटका हुआ है। देखते ही घर में मातम छा गया। इसकी सूचना पत्थलगांव थाने में दी गई इसके बाद पत्थलगाँव पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर अपनी आगे की कार्यवाही में जुट गई है।



