आबकारी उड़नदस्ता टीम ने थाना लुण्ड्रा अंतर्गत गुजरवार निवासी के कब्जे से नशीला इंजेक्शन कफ सिरप एवं टैबलेट जप्त कर जेल दाखिल की कार्रवाई की
आबकारी आयुक्त श्याम धावडे सर के दिशा निर्देश पर, जिला आबकारी अधिकारी इंद्रबली मारकंडे के मार्गदर्शन में तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में संभागीय आबकारी उड़नदस्ता सरगुजा की टीम की नशे के सौदागरों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है।। सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि कल दिनांक 01-08-2025 को जिस आरोपी बसंत ठाकुर को हमने जेल डाला था उसने ही बताया कि थाना लुण्ड्रा अंतर्गत गुजरवार निवासी दिनेश ठाकुर उसको मॉल देता था,, उसी की सूचना पर आज सुबह दिनेश ठाकुर के घर दबिश दी गई.. दिनेश ठाकुर के घर की तलाशी में एक सफेद रंग के झोले में 570 नग ALPHA 0.5 ALPRAZOLAM TABLET,, 06 नग CODECTUSS कफ सिरप,,07 नग REXOGESIC INJECTION तथा 02 नग AVIL INJECTION बरामद की गई,,आरोपी दिनेश ठाकुर को एनडीपीएस एक्ट की धारा 21B, 22C के तहत गिरफ्तार कर आज माननीय विशेष न्यायाधीश नारकोटिक्स अंबिकापुर में प्रस्तुत किया गया माननीय न्यायालय ने जेल दाखिल का आदेश प्रदान किया।।
उक्त कार्रवाई सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के द्वारा की गई।। हमराह स्टाफ मुख्य आरक्षक रमेश दुबे, अशोक सोनी एवं नगर सैनिक गणेश पांडे, रणविजय सिंह एवं महिला सैनिक राजकुमारी एवं नीरज चौहान महत्वपूर्ण भूमिका रही।।




