बागबहार भाजपा मंडल में सम्पन्न हुआ कामकाजी बैठक, हर घर तिरंगा यात्रा पर हुआ चर्चा
दिनांक 10 अगस्त 2025 दिन रविवार को बागबाहर मंडल के समरसता भवन में प्रदेश एवं जिला नेतृत्व के दिशा निर्देश पर 10 अगस्त से 15 अगस्त तक प्रत्येक बूथ और शक्ति केंद्र मंडल स्तर में हर घर तिरंगा यात्रा किए जाने को लेकर कार्यकर्ता और पदाधिकारी की कामकाजी बैठक जिला मंत्री भाजपा मनीष अग्रवाल प्रभारी के रूप में उपस्थिति थे। अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं को हर घर तिरंगा यात्रा को हर बूथहर शक्ति केंद, हर मंडल, हर घर तक, पहुंचने और मंडल में निवासरत रिटायर्ड सैनिक, या शहीद सैनिक के परिवारों को सम्मानित करने सहित सभी बूथों और शक्ति केंदों में भी हर घर तिरंगा यात्रा को पहुंचने की बात कही, साथ ही 22 अप्रैल को पहलगांव में हुए आतंकवादी हमला के विरुद्ध में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के सैनिकों के अदम्य साहस से ऑपरेशन सिंदूर के सफ़ल, कार्यवाही को जनता तक पहुंचना, और पूरे क्षेत्रों में15 अगस्त के पहले देशभक्ति का अच्छा माहौल तैयार करने पर मार्ग दर्शन किया गया, बैठक में मंडल अध्यक्ष श्रीमती मीना चौहान मंडल जी, मंडल के वरिष्ठ भाजपा नेता अनूप गुप्ता जी, पूर्व मंडल अध्यक्ष कमलजीत सिंह जी, अखिलेश शर्मा जी, मंडल महामंत्री सुरेश जयसवाल जी मोती बंजारा, मंडल उपाध्यक्ष रुद्रों राम यादव, राजकुमार, किशोर कुमार, रोशन साय, अचन साय, मदन सिंह दीपसन अग्रवाल, पीतांबर राम, कोमल प्रसाद, सहित बूथ और मंडल के कार्यकर्ता पदाधिकारी शामिल थे,




