छत्तीसगढ़ गृह विभाग ने किया 58 DSP रैंक के अधिकारियों का तबादला
रायपुर। छत्तीसगढ़ गृह विभाग ने बुधवार शाम को 58 DSP रैंक के अधिकारियों का तबादला किया है। इनमें 6 सहायक सेनानी भी शामिल हैं। पोस्टिंग लिस्ट में इंस्पेक्टर, कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर, रेडियो इंस्पेक्टर, रक्षित इंस्पेक्टर और सीनियर रिपोर्टर कैडर से प्रमोशन पाए अफसर शामिल हैं। ये सभी अधिकारी प्रमोशन के बाद लंबे समय से पोस्टिंग का इंतजार कर रहे थे। गृह विभाग के उप सचिव आरपी चौहान ने पोस्टिंग लिस्ट जारी की है। गृह विभाग ने पुलिस विभाग में प्रशासनिक संतुलन और कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए तबादले किए हैं। इस फेरबदल से मैदानी इलाके और सरगुजा के अफसर प्रभावित हुए हैं।