म्यूल अकाउंट व साइबर ठगी के मामले में फरार आरोपी फिरोज खान को जशपुर पुलिस ने, रायपुर से ढूंढ निकाला

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

म्यूल अकाउंट व साइबर ठगी के मामले में फरार आरोपी फिरोज खान को जशपुर पुलिस ने, रायपुर से ढूंढ निकाला

म्यूल अकाउंट व साइबर ठगी के मामले में फरार आरोपी फिरोज खान को जशपुर पुलिस ने, रायपुर से ढूंढ निकाला

गिरफ्तार कर भेजा जेल, मामला थाना पत्थलगांव क्षेत्रांतर्गत



गौरतलब है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश पर, जशपुर पुलिस ,साइबर ठगी पर रोक लगाने हेतु,म्यूल अकाउंट ( साइबर ठगी हेतु किराए पर बैंक खाता देना)  को चिन्हित कर उनके खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रही है। इसके पूर्व भी जशपुर पुलिस के द्वारा, दुलदुला , कुनकुरी व जशपुर क्षेत्रांतर्गत म्यूल खाताधारकों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए, आरोपियों को जेल भेजा गया है,इसी क्रम में जशपुर पुलिस के साइबर सेल के द्वारा आईडीएफसी बैंक के पत्थलगांव शाखा में एक म्यूल अकाउंट क्रमांक 10170772636 को  जिससे कि देश के विभिन्न लोगों से अवैध रूप से ठगी की रकम की ट्रांजेक्शन की गई थी, को चिन्हित कर,पत्थलगांव पुलिस को जांच विवेचना व कार्यवाही हेतु भेजा गया था। जिस पर पुलिस के द्वारा मामले में बी एन एस की धारा 317(2)(4),318(4),61(2)(a) के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए जांच विवेचना में लिया गया था।

      जांच के दौरान पुलिस ने जब उक्त संदेही म्यूल अकाउंट के खाताधारक के संबंध में, बैंक से जानकारी ली तो पता चला कि, उक्त खाता, ग्राम कापू, जिला रायगढ़ निवासी एक व्यवसायिक महिला यशोदा कुर्रे का है, जो कि कापू में ही, कुर्रे कंप्यूटर्स के नाम से फोटो कॉपी, व स्टेशनरी दुकान चलाती है,। पुलिस के द्वारा जब उक्त व्यावसायिक महिला से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि, वह उसका आईडीएफसी बैंक पत्थलगांव में चालू खाता क्रमांक 10170772636 है, जिसमें वह व्यावसायिक लेन देन करती है। दिसम्बर 2024 में, रामपुर कोरबा निवासी, फिरोज खान, जो कि अपने आप को मानवाधिकार कार्यकर्ता बताता था, उसके दुकान में आने जाने से, उसका जान पहचान हो गया था, इसी दौरान एक दिन आरोपी फिरोज खान के द्वारा, व्यवसायी महिला यशोदा कुर्रे को बोला गया कि, मेरे खाते में अत्यधिक ट्रांजेक्शन हो जाने से, उसका खाता होल्ड हो गया है, उसके विभाग से पैसा आने वाला है, जो कि खाता होल्ड होने के कारण नहीं आ पा रहा है, पैसा मंगवाने के लिए खाते की आवश्यकता है , कहकर यशोदा कुर्रे को झांसे में लेते हुए, उसका खाता नंबर व खाते से लिंक मोबाइल सिम को ले लिया गया, और मोबाइल सिम को वापस मांगने पर सिम गुम हो जाना बताया, तब यशोदा कुर्रे के द्वारा, नया मोबाइल सिम लेकर  पुनः पुराने मोबाइल नंबर को चालू कराया गया, व आई डी एफ सी बैंक पत्थलगांव जाकर अपने खाते की जांच कराने पर पता चला कि आरोपी फिरोज खान के  द्वारा उसके खाते व मोबाइल नंबर का दुरपयोग करते हुए , उसके खाते से 02 लाख 91 हजार 500रुपए को निकाल लिया गया है। पुलिस की जांच में पता चला है कि उक्त संदेही खाते से आरोपी फिरोज के द्वारा लगभग 40 लाख रुपए, रकम का अवैध रूप से ट्रांजेक्शन   किया गया है।

    मामले में पुलिस के द्वारा लगातार आरोपी फिरोज खान की पातासाजी की जा रही थी, जो कि घटना दिनांक से ही फरार था, पुलिस उसके निवास स्थान सहित छिपने के अन्य सम्भावित जगहों पर दबिश दे रही थी, व पुलिस के मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया था, साथ ही पुलिस की टेक्निकल टीम की भी मदद ली जा रही थी। 

  इसी दौरान पुलिस को टेक्निकल टीम व मुखबिर से पता चला कि फरार आरोपी फिरोज खान, रायपुर  में है, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश पर तत्काल पुलिस टीम के द्वारा रायपुर जाकर, आरोपी को हिरासत में लेते हुए वापस लाया गया।

    पुलिस की पूछताछ पर आरोपी फिरोज खान के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर, उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

     मामले की कार्यवाही व फरार आरोपी की पता साजी कर , गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक विनीत कुमार पांडे, प्रधान आरक्षक मिथलेश यादव, आरक्षक कमलेश्वर वर्मा व तुलसी रात्रे की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

      मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि साइबर अपराधियों पर जशपुर पुलिस कार्यवाही कर रही है, म्यूल अकाउंट व साइबर ठगी के एक आरोपी को रायपुर से पकड़कर, गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, आरोपी से पूछताछ में कुछ और भी नामों का खुलासा हुआ है, ठगी की अगली कड़ी की तरफ पुलिस की विवेचना जारी है, आने वाले दिनों में मामले से जुड़े,और लोगों को भी गिरफ्तार किया जावेगा।

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom