प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बिलाईटाँगर मोहल्ले के दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में स्थापना की गई भगवान श्री गणेश की प्रतिमा
पत्थलगांव। गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर नगर सहित हर गली, मोहल्ले और प्रमुख चौराहों पर प्रथम पूज्य देव भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमाओं की स्थापना की गई है। विभिन्न क्षेत्रों में शुरू हुए 11 दिवसीय इस महोत्सव के चलते नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र भक्तिमय वातावरण से सरोबार हो उठा है। आयोजक समितियो के द्वारा अपने सुविधा के अनुसार मूर्ति स्थापित कर विसर्जित किया जाता है।
इसी कड़ी में पत्थलगांव के बिलाईटाँगर मोहल्ले के दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर की गई है। प्रतिमा स्थापना के दिन से बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिला-पुरुष और बच्चे शामिल होते है। उपस्थित भक्तों ने भजनों और आरती के साथ भगवान श्री गणेश से नगर की खुशहाली और समृद्धि की कामना की जाती है। वहीं विभिन्न पंडालों में गणपति जी का विशेष श्रृंगार किया गया है। 11 दिनों तक भक्तों को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देने के बाद अनंत चतुदर्शी पर वे विसर्जित होंगे। मन्दिर समिति के सदस्यों के द्वारा मन्दिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है और सुंदर गणेश जी की मूर्ति स्थापित की गई है।
नगर के विभिन्न पंडालों में भंडारे की धूम रहती है। कहीं पूड़ी, सब्जी, कहीं खीर,खिचड़ी और कहीं बुदिया का वितरण हो रहा है। इस अवसर पर यहाँ बिलाईटाँगर मोहल्ले में भी आये दिन किसी न किसी भक्तों के द्वारा यहां भंडारे का भी आयोजन किया जा रहा है। इसमें बड़ी संख्या में मोहल्ले के एवम अन्य भक्त प्रसाद लेने के लिए पहुंच रहे है।