रात्रि में घर अंदर घुसकर महिला से छेडछाड करने वाला आरोपी गिरफ्तार, थाना अकलतरा पुलिस की त्वरित कार्यवाई
महिला पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए, आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड मे
मामले का विवरण इस प्रकार है कि आरोपी द्वारा दिनांक 31.08.25 की रात्रि में पीड़िता के घर अंदर घुसकर बेइज्जती करने की नियत से छेड़छाड़ करने लगा पीड़िता चिल्लाई तो आरोपी वहां से भाग गया जिसकी सूचना रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध थाना अकलतरा मे अपराध क्रमांक 419/25 धारा 331(2) 74 BNS पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था
महिला पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में आरोपी महावीर कंवर को पकड़ा जिसको हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है।
उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक भास्कर शर्मा थाना प्रभारी अकलतरा, सउनि बी.पी खाण्डेकर, आरक्षक ओमकार मरावी,महिला आरक्षक अंजना लकडा का सराहनीय योगदान रहा।



