सरस्वती शिशु मंदिर में विराजे गणपति जी की नमआँखों से की गईं विदाई
पत्थलगांव -- सरस्वती शिशु मंदिर उ. मा. वि. पत्थलगांव के सभा कक्ष में गणेश चतुर्दशी तिथि को विधि विधान पूर्वक, भगवान गणेश की स्थापना की गई थी। प्रतिदिन प्रसाद की व्यवस्था बच्चों के द्वारा की जाती थी। इस दौरान पदाधिकारी भैया - बहनों ने, माला सजाओ, आरती सजाओ, प्रतियोगिता, भजन, व अन्य आकर्षक कार्यक्रम का आयोजन, बच्चों के द्वारा किया गया। उत्साह पूर्वक बच्चों ने भाग लिया। अनंत चतुर्दशी के दिन द्वादश सभी संकाय के बच्चों द्वारा भंडारा की व्यवस्था की गई थी, उपरांत नम आँखों से विद्यालय परिवार सहित बच्चों ने दी विदाई, पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित रहें। विद्यालय के संरक्षक मुरारी लाल अग्रवाल, जिला संघ चालक रामनिवास जिंदल उपाध्यक्ष की उपस्थिति में पूर्णाहुति सम्पन्न हुई। आचार्य परिवार के द्वारा भी एक दिन आरती के समय प्रसाद की व्यवस्था की गई थी। समिति के समस्त पदाधिकारीयों ने बच्चों के द्वारा उत्साह पूर्वक किए गए विभिन्न कार्यक्रमों की प्रशंसा की गई।