छत्तीसगढ़ में गुरुवार रात हुई एक बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, मंत्रालय ने 13 आईएएस अधिकारियों का किया ट्रांसफर

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

छत्तीसगढ़ में गुरुवार रात हुई एक बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, मंत्रालय ने 13 आईएएस अधिकारियों का किया ट्रांसफर

छत्तीसगढ़ में गुरुवार रात हुई एक बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, मंत्रालय ने 13 आईएएस अधिकारियों का किया ट्रांसफर

पीएम मोदी और अमित शाह के दौरे से पहले हुवे फेरबदल, 28-30 नवम्बर DGP-IG कॉन्प्रेस में होंगे शामिल 



रायपुर। छत्तीसगढ़ में गुरुवार रात बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई है। गृह मंत्रालय ने 13 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है। कई IAS अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। सचिव, आयुक्त, संचालक और प्रबंध संचालक लेवल के पदों में फेरबदल हुआ है। अधिकारियों के ट्रांसफर की लिस्ट केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के राजधानी रायपुर पहुंचने के करीब 3 घंटे पहले जारी हुई है। वहीं, पीएम मोदी के दौरे के दो दिन पहले अधिकारियों का तबादला किया गया है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह DGP-IG कॉन्प्रेस में शामिल होंगे।

शिखा राजपूत तिवारी (IAS 2008)

उन्हें आयुक्त, चिकित्सा शिक्षा के पद से हटाकर सचिव, छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग पदस्थ किया गया है।

डॉ. प्रियंका शुक्ला (IAS 2009)

इन्हें स्वास्थ्य विभाग से स्थानांतरित कर आयुक्त, समग्र शिक्षा बनाया गया है. इसके साथ ही उन्हें छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

किरण कौशल (IAS 2009)

उन्हें प्रबंध संचालक, मार्कफेड से स्थानांतरित कर मंत्रालय में सचिव के पद पर पदस्थ किया गया है।

पदुम सिंह एल्मा (IAS 2010)

इन्हें प्रबंध संचालक, CSMCL (छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड) नियुक्त किया गया है। साथ ही बेवरेजेस कॉर्पोरेशन का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. उनके कार्यभार ग्रहण करते ही इस पद को प्रवर श्रेणी वेतनमान के समकक्ष घोषित कर दिया गया है।

संजीत कुमार झा (IAS 2011)

उन्हें संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं नियुक्त किया गया है और राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (NRHM) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

जितेन्द्र कुमार शुक्ला (IAS 2012)

इन्हें मार्कफेड का प्रबंध संचालक (MD) बनाया गया है।

रितेश अग्रवाल (IAS 2012)

उन्हें आयुक्त, चिकित्सा शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

इसके अलावा इफ्फत आरा, संतन देवी जांगड़े, सुखनाथ अहिरवार, डॉ. रेणुका श्रीवास्तव, रीता यादव और लोकेश कुमार को भी विभिन्न विभागों में नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

रात करीब 12 बजे पहुंचे अमित शाह

DGP-IG सम्मेलन में शामिल होने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार रात करीब 12 बजे राजधानी रायपुर पहुंचे। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने एयरपोर्ट पर अमित शाह का स्वागत किया है।

3 दिनों की कॉन्फ्रेंस

छत्तीसगढ़ में पहली बार DGP-IG कॉन्फ्रेंस हो रही है। यह कॉन्फ्रेंस आईईएम परिसर में 28 से 30 नवंबर तक होगी। पीएम मोदी, अमित शाह, अजीत डोभाल समेत देशभर के DGP औईर IG रेंज के अधिकारी इस सम्मेलम में शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री 29-30 नवंबर, 2025 को भारतीय प्रबंधन संस्थान, रायपुर, छत्तीसगढ़ में पुलिस महानिदेशकों/महानिरीक्षकों के अखिल भारतीय सम्मेलन के 60वें संस्करण में भाग लेंगे। यह सम्मेलन 28 से 30 नवंबर तक चलेगा। इसका उद्देश्य अब तक प्रमुख पुलिस चुनौतियों से निपटने में हुई प्रगति की समीक्षा करना और 'विकसित भारत' के राष्ट्रीय दृष्टिकोण के अनुरूप 'सुरक्षित भारत' के निर्माण के लिए एक दूरदर्शी रोडमैप की रूपरेखा तैयार करना है।

'विकसित भारत: सुरक्षा आयाम' विषय पर आयोजित इस सम्मेलन में वामपंथी उग्रवाद, आतंकवाद निरोध, आपदा प्रबंधन, महिला सुरक्षा और पुलिस व्यवस्था में फोरेंसिक विज्ञान एवं एआई के उपयोग जैसे प्रमुख सुरक्षा मुद्दों पर विस्तृत चर्चा होगी। प्रधानमंत्री विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक भी प्रदान करेंगे।

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom