150 वीं वर्षगांठ पर सरस्वती शिशु मंदिर पत्थलगांव में वंदे मातरम कार्यक्रम का आयोजन
पत्थलगांव। वंदे मातरम के 150 वर्ष राष्ट्रभावना और जनभागीदारी संकल्प के साथ आज 7 नवंबर 2025 को सरस्वती शिशु मंदिर उच्च. माध्य. विद्यालय पत्थलगांव में राष्ट्रभाव और सांस्कृतिक चेतना हेतु 10 से 11 बजे के बीच माननीय यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुभारंभ कार्यक्रम का प्रसारण छात्र छात्राओं अभिभावक,शिक्षक एवं नागरिक गण की उपस्थिति में कराया गया।वंदे मातरम कार्यक्रम को उल्लासपूर्वक राष्ट्रभावना एक समरसता में रहते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया गया।इस कार्यक्रम की रूपरेखा एवं मार्गदर्शन विद्यालय के प्राचार्य संतोष कुमार पाढ़ी,संरक्षक राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल,व्यवस्थापक प्रयागराज अग्रवाल, मुरारीलाल अग्रवाल एवं समिति के समस्त पदाधिकारियों,सदस्यों ने किया , कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों में राष्ट्रीय भावना जागृत करने का प्रयास किया गया ,दूरदर्शन पर राष्ट्रीय प्रसारण एवं प्रधानमंत्री के उद्बोधन का लाभ सभी विद्यार्थियों ने लिया ,प्रसारण की समाप्ति के बाद विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं द्वारा वाद्य यंत्र के साथ वंदे मातरम का गायन किया ।





