क्रिकेट फैंस को लगा झटका:- 22 नंवबर को शाम पांच बजे टिकट की ऑनलाइन बिक्री शुरू हुई और 20 मिनट में ही हुई धाराशायी

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

क्रिकेट फैंस को लगा झटका:- 22 नंवबर को शाम पांच बजे टिकट की ऑनलाइन बिक्री शुरू हुई और 20 मिनट में ही हुई धाराशायी

क्रिकेट फैंस को लगा झटका:- 22 नंवबर को शाम पांच बजे टिकट की ऑनलाइन बिक्री शुरू हुई और 20 मिनट में ही हुई धाराशायी

पानी फ्री में मिलेगा स्टेडियम के रख-रखाव की जिम्मेदारी अब भी पीडब्ल्यूडी और खेल विभाग के जिम्मे




रायपुर। अगले महीने 3 दिसंबर का दिन रायपुर के साथ छत्तीसगढ़ के लिए खास होने वाला है। लम्बे अंतराल के बाद यहां के शहीद वीर नारायण क्रिकेट स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच साउथ अफ्रीका और टीम इण्डिया के बीच सीरीज का हिस्सा होगा और तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला होगा।इसके लिए शनिवार 22 नंवबर को शाम पांच बजे टिकट की ऑनलाइन बिक्री शुरू हुई और 20 मिनट में ही धाराशायी हो गई। 5.20 मिनट के बाद क्रिकेट प्रेमी लगातार टिकट की खरीदने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन ticketgenie.in/ticket/india-vs-south-africa-2nd-odi-match-Dec03-2025 पोर्टल पूरी तरह ठप पड़ गया है।

यह व्यवस्था अब तक नहीं सुधर सकी है। जानकारों ने बताया कि स्टेडियम में मैच देखने की उत्सुकता पहले से ही चरम पर है। बुकिंग शुरू होते ही भारी संख्या में फैंस पोर्टल पर लॉगइन हुए। अचानक बढ़े ट्रैफिक के कारण आईडी लॉगइन सिस्टम जाम पड़ गया और भुगतान पेज भी खुलना बंद हो गया। रविवार को वेबसाइट और संघ के अधिकारियों की बैठक के बाद स्टूडेंट्स और न्यूनतम 1500 रुपए वाली टिकट पर पोर्टल वापस खोलने पर फैसला लिया जाएगा।

 क्रिकेट फैंस को लगा झटका

चूंकि भारतीय टीम रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सितारों से सजी होगी, इसलिए हर कोई स्टेडियम से ही इस मुकाबले का लुत्फ़ उठाना चाहता है। हालांकि क्रिकेट फैंस की इस उम्मीद को 22 नवम्बर को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, कल से एक टिकटिंग वेबसाइट पर इस मुकाबले के लिए टिकटों की बिक्री शुरू हुई थी, लेकिन महज आधे घंटे के भीतर ही सभी टिकट बुक हो गए। इससे यह सवाल और गहरा गया है कि आखिर इतने कम वक़्त में ही इतने टिकटों की ख़रीद किसने कर ली है।

यहां तक कि, महंगी टिकटें सिल्वर 6000 रूपए। गोल्ड 8000 रूपए। प्लैटिनम 10,000 रूपए। Corporate box 20,000 रूपए के भी सभी टिकट सोल्ड आउट हो गए। अब केवल स्टूडेंट टिकट 800 रुपए की 24 नवंबर को रायपुर के बूढ़ापारा स्थित इंडोर स्टेडियम में मिलेगी। हालांकि कहा गया था कि, बलैकमेलिंग रोकने के लिए एक आईडी पर केवल चार टिकट ही मिलेंगी। वहीं ऑनलाइन टिकट लेने वाले बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में 24 नवंबर से क्यूआर कोड और आधार कार्ड दिखाकर फिजिकल टिकट ले सकेंगे। 

आपको बता दें कि एक बार फिर रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में मैच आयोजन होने जा रहा है, जिसका फैन्स को बेसब्री से इंतजार था। खास बात ये है कि इस बार वनडे मैच का अयोजन किया जाएगा, जो भारत और दक्षिण आफ्रीका के बीच 3 दिसंबर को खेला जाएगा। इस मैच के लिए रायपुर क्रिकेट स्टेडियम में तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है।

क्या है टिकट की कीमत

बता दें कि जनरल स्टैंड के टिकट 1500 रुपए से शुरू होंगे। 3500 रुपए तक जनरल स्टैंड के टिकटों की कीमत रखी गई है। एक आईडी से चार टिकट बुक कराई जा सकेंगी। छात्रों को कीमत में कुछ छूट रहेगी। छात्रों को 800 रुपए में बेची जाएंगी। छात्रों को एक परिचय पत्र पर एक ही टिकट मिलेगी। 5 कैटेगरी में जनरल टिकट होंगी। दर्शकों को 3 साल के बच्चे का भी टिकट लेना पड़ेगा।

अफ्रीका के भारत दौरे का पहला वनडे 30 नवंबर को रांची में खेला जाएगा। जिसके बाद 1 दिसंबर को खिलाड़ियों के रायपुर आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। वहीं, 2 दिसंबर को दोनों ही टीमें प्रैक्टिस के लिए शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पहुंचेंगी।

पानी फ्री में मिलेगा स्टेडियम के रख-रखाव की जिम्मेदारी अब भी पीडब्ल्यूडी और खेल विभाग के जिम्मे है। इसके इतर क्रिकेट संघ ने स्टेडियम का बेसिक मेन्टेनेंस करना शुरू कर दिया है। संघ ने 22 वॉटर फिल्टर लगवाए हैं। ताकि दर्शकों को पीने का पानी खरीदना ना पड़े। इसके अलावा वेंडर्स खाने-पीने के सामानों का रेट चार्ट लगाकर घूमेंगे। ताकि कोई भी चीजें महंगे दामों पर ना बेची जा सकें।

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom