रायपुर में 3 दिसंबर को भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज का दूसरा मैच का होगा आयोजन

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

रायपुर में 3 दिसंबर को भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज का दूसरा मैच का होगा आयोजन

रायपुर में 3 दिसंबर को भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज का दूसरा मैच का होगा आयोजन

छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह, टिकटों के दाम घोषित, स्टूडेंट्स एवम दिव्यांग के लिए इस बार रहेगी विशेष छूट



रायपुर। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 3 दिसंबर को भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला जाना है। इसे लेकर छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है। वहीं छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने मीडिया से चर्चा कर मैच की तैयारियों और टिकटों के दाम घोषित किए हैं। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन और ऑफलाइन के जरिए लोग टिकट खरीद सकते हैं। जो लोग ऑफलाइन टिकट लेना चाहते हैं वे 24 नवंबर से खरीद सकते है वहीं ऑनलाइन बिक्री 22 नवंबर से शुरू होगी। दर्शकों के रोमांच को ध्यान में रखते हुए इस बार विभिन्न श्रेणियों में टिकट दरें तय की गई हैं।

इस बार छात्रों के लिए विशेष टिकट 800 रुपए में उपलब्ध रहेगी। प्रत्येक छात्र अपनी मान्य ID दिखाकर केवल 1 टिकट खरीद सकेगा। पिछले मैच की तुलना में इस बार स्टूडेंट टिकट की कीमत 1000 से घटकर 800 रुपए कर दी गई है।

दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष पहल

3 दिसंबर को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने एक सराहनीय कदम उठाया है। दिव्यांग बच्चों को नि:शुल्क मैच दिखाया जाएगा। इसके साथ ही उनके आने-जाने के लिए बस सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

वहीं मुकाबले को लेकर बढ़़ रही उत्सुकता के बीच टिकट बिक्री की तारीखों का ऐलान हो गया। बताया कि टिकटों की ऑनलाइन बिक्री 22 नवंबर से शुरू होगी। लोग आधिकारिक वेबसाइट www.ticketgini.in में जाकर टिकट बुक सकते सकते हैं। संघ ने सलाह दी है कि लोग ऑनलाइन ही टिकट खरीदें इससे भीड़ से बचत होगी।

वहीं जो लोग ऑफलाइन टिकट लेना पसंद करते हैं, वे 24 नवंबर से रायपुर के इंडोर स्टेडियम में जाकर खरीद सकते हैं। दर्शक अपनी सुविधा के अनुसार दोनों तरीकों में से किसी का चयन कर टिकट खरीद सकते हैं।

आम दर्शकों के लिए स्टैंड टिकट

1500 रुपए

2500 रुपए

3000 रुपए

3500 रुपए

प्रिमियम कैटेगरी

सिल्वर -6000 gate 12से एंट्री

गोल्ड - 8000

प्लैटिनम - 10000 gate 15 से एंट्री

कॉर्पोरेट- 20000 per seat gate 12-15 से एंट्री

स्टूडेंट टिकट 800- 1500 सीट रहेगी।

अपर 1500

लोअर - 2500

लोअर 5- 3500

वर्तमान समय में स्टेडियम में फ्लड लाइट जलानेे योग बिजली का कनेक्शन नहीं है। केवल जनरल कनेक्शन 200 किलोवाट का है। फ्लड लाइट (100 केवी) प्रत्येक हाई मास्ट लाइट के लिए स्टेडियम में 6 हाई मास्ट लाइट लगे हैं, जलाने के लिए ही केवल 600 केवी की जरूरत होगी। इसलिए पूरा मैच जनरेटर में कराया जाएगा। जनरेटर से वनडे मैच कराने में 2.50 लाख रुपए से ज्यादा प्रतिदिन का खर्च आएगा।

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom