नाबालिक को भगा, शादी का झांसा दे दुष्कर्म करना पड़ा महंगा, मामला थाना दुलदुला क्षेत्रांतर्गत

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

नाबालिक को भगा, शादी का झांसा दे दुष्कर्म करना पड़ा महंगा, मामला थाना दुलदुला क्षेत्रांतर्गत

नाबालिक को भगा, शादी का झांसा दे दुष्कर्म करना पड़ा महंगा, मामला थाना दुलदुला क्षेत्रांतर्गत

आरोपी विधि से संघर्षरत बालक सहित सहयोगी जीजा को उड़ीसा से ले आई जशपुर पुलिस, भेजा जेल



 मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 19.09.25 को थाना दुलदुला क्षेत्रांतर्गत एक ग्राम के प्रार्थी ने थाना दुलदुला में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि, दिनांक 17.09.25 को उसकी 14 वर्षीय नाबालिक बेटी, सुबह लगभग 08 बजे के आसपास, घर से निकली थी, उस दौरान  प्रार्थी को लगा कि उसकी बेटी किसी काम से पड़ोस में गई होगी, फिर प्रार्थी काम से खेत की ओर चला गया तथा प्रार्थी की पत्नी भी गांव में हो रही मितानिन की मीटिंग में चली गई थी, प्रार्थी जब  दोपहर बाद लगभग दो बजे खेत से वापस अपने घर आया, तब भी उसकी बेटी घर में नहीं थी, जिस पर प्रार्थी व उनके परिजनों के द्वारा , नाबालिक बेटी को आस पड़ोस, रिश्तेदारों इत्यादि में पता साजी किया गया, कहीं पता नहीं चला, उसे संदेह है कि उसकी नाबालिक बेटी को कोई व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा कर ले गया है।

   चूंकि मामला नाबालिक बालिका से संबंधित था, अतः मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल पुलिस के द्वारा थाना में बी एन एस की धारा 137(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया, साथ ही नाबालिक बालिका की पातासाजी की जाने लगी। इसी दौरान पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना व पुलिस की टेक्निकल टीम व परिजनों के सहयोग से दिनांक 20.09.25 को ही नाबालिक बालिका को उड़ीसा राज्य से सुंदरगढ़ जिला क्षेत्र से दस्तयाब कर, वापस लाया गया था।

    पुलिस की पूछताछ पर नाबालिक बालिका ने बताया था कि रामरेखा मेला के द्वारा , उसका परिचय, थाना दुलदुला क्षेत्रांतर्गत एक ग्राम के 16 वर्षीय विधि से संघर्षरत बालक से हुआ था, उनके मध्य मोबाइल से बातचीत होती थी,09.02.25 को नाबालिक बालिका के गांव में एक मुंडन का कार्यक्रम था, जहां विधि से संघर्षरत बालक भी आया हुआ था, उसी रात्रि को विधि से संघर्षरत बालक के द्वारा नाबालिक बालिका के साथ प्यार व शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया गया था, फिर मई 2025 में नाबालिक बालिका, पड़ोस के गांव में एक शादी में गई हुई थी, वहां भी नाबालिक बालिका की विधि से संघर्षरत बालक से मुलाकात हुई, वहां भी रात्रि में विधि से संघर्षरत बालक के द्वारा सुनसान जगह में ले जाकर, नाबालिक बालिका से दुष्कर्म किया गया। इस दौरान नाबालिक बालिका गर्भवती हो गई, जब नाबालिक बालिका ने अपने गर्भवती होने की सूचना आरोपी विधि से संघर्षरत बालक को दी, तो उसके द्वारा गर्भ पात की दवाई खिलाकर, नाबालिक बालिका का गर्भ पात करा दिया गया था। इस दौरान दिनांक 17.09.25 को आरोपी विधि से संघर्षरत बालक आया व नाबालिक बालिका को जबरन भगाकर, अपने जीजा आरोपी विकास मिरी उम्र 25 वर्ष के, घर जिला सुन्दरगढ़ उड़ीसा स्थित एक ग्राम में ले गया, वहां वह नाबालिक बालिका को दिनांक 20.09.25  तक ,तीन दिनों तक रखा था, इस दौरान भी आरोपी विधि से संघर्षरत बालक के द्वारा शादी का झांसा दे, लगातार दुष्कर्म किया गया था। विधि से संघर्षरत बालक के द्वारा दिनांक 20.09.25 को नाबालिक बालिका का कहीं और ले जाने हेतु बस स्टैंड में बस का इंतजार कर रहे थे, उसी समय जशपुर पुलिस की टीम के द्वारा, नाबालिक बालिका को ट्रेस कर दस्तयाब कर लिया गया था तथा आरोपी विधि से संघर्षरत बालक मौके से फरार हो गया था।

    नाबालिक बालिका से पूछताछ पर पुलिस के द्वारा थाना दुलदुला में विधि से संघर्षरत बालक व उसके सहयोगी जीजा विकास मिरी के विरुद्ध 81,64(2)(5),65(1),89 व पॉस्को एक्ट की धारा 4,6,17 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर फरार आरोपियों की पता साजी की जा रही थी, साथ ही पुलिस की मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए, पुलिस की टेक्निकल टीम की भी मदद ली जा रही थी।

    इसी दौरान पुलिस को मुखबीर व पुलिस की टेक्निकल टीम से पता चला कि मामले के आरोपी विधि से संघर्षरत बालक व उसका जीजा आरोपी विकास मिरी, जिला सुन्दरगढ़ उड़ीसा स्थित अपने गांव में आए हुए हैं, जिस पर तत्काल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश पर, पुलिस टीम के द्वारा सुंदरगढ़ उड़ीसा जाकर, घेरा बंदी कर आरोपी विधि से संघर्षरत बालक व सहयोगी जीजा विकास मिरी को हिरासत में लेकर वापस लाया गया।

    पूछताछ पर आरोपियों के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर, विधि से संघर्षरत बालक को बाल संप्रेषण गृह व आरोपी विकास मिरी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

    मामले की कार्यवाही व आरोपियों को गिरफ्तारी में थाना प्रभारी दुलदुला निरीक्षक कृष्ण कुमार साहू, प्रधान आरक्षक मोहन बंजारे, आरक्षक सामुदान टोप्पो, अलेक्सियुस, व आनंद खलखो की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस बच्चों व महिलाओं से संबंधित अपराधों को लेकर अत्यंत संवेदनशील है, दुलदुला क्षेत्र से एक नाबालिक बालिका को भागकर ले जाने व दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने एक विधि से संघर्षरत बालक सहित उसके सहयोगी रिश्तेदार को गिरफ्तार किया है। ऐसे अपराधों में संलिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जावेगा।

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom