बीच सड़क पर ट्राफिक पोल दे रहा हादसों को न्योता- कभी भी टूटकर सड़क पर गिर सकता है पोल, प्रशासन नहीं दे रहा कोई ध्यान

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

बीच सड़क पर ट्राफिक पोल दे रहा हादसों को न्योता- कभी भी टूटकर सड़क पर गिर सकता है पोल, प्रशासन नहीं दे रहा कोई ध्यान

बीच सड़क पर ट्राफिक पोल दे रहा हादसों को न्योता- कभी भी टूटकर सड़क पर गिर सकता है पोल, प्रशासन नहीं दे रहा कोई ध्यान





पत्थलगांव। नगर के बीचों बीच मुख्य चौक में लगा जर्जर ट्राफिक का पोल किसी बड़े हादसों को निमंत्रण दे रहा है। आलम यह है कि यहां कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है। एक ओर ये नगर का मुख्य चौक है यहां से कई बड़ी वाहनों, चारपहिया, दोपहिया वाहनों की आवाजाही निरंतर जारी रहती है। यह पोल करीब 4 से 5 दिनों से किसी वजह से एक ओर झुक गया है ऐसा लगता है मानो यह कभी भी सड़क पर गिर सकती है। 

चूंकि यह मुख्य चौक व नगर का हृदयस्थल है वहीं यहां से प्रशासन के बड़े बड़े अधिकारियों का भी रोजाना आनाजाना लाजमी है। पर वे भी इस ओर अनदेखी या कोई पहल करते नजर नही आ रहे है। जिससे सड़क पर खड़े जर्जर ट्राफिक पोल के कारण यहाँ हर समय हादसे की आशंका बनी रहती है। चौक होने के कारण इस सड़क पर भारी ट्रैफिक भी रहता है। देखने से ऐसा लग रहा है कि पोल नीचे से इतना जर्जर हो गया है कि किसी भी समय टूट कर सड़क पर गिर सकता है। लोगों का कहना है कि मुख्य सड़क होने के बाद व कई दिन बीतने के बाद भी प्रशासन के आला अधिकारी इस ओर अब तक सुध नहीं ली है। लगता है इन्हें किसी हादसे का इंतजार है, जिससे उनकी नींद खुलेगी। समय रहते यदि इसका मरम्मत कर दिया जाये तो होने वाले संभावित हादसों से बचा जा सकता है। 

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom