किराए के मकान में रहकर काम कर रही एक किशोरी 4 महीने पहले रहस्यमय ढंग से हुई थी गायब

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

किराए के मकान में रहकर काम कर रही एक किशोरी 4 महीने पहले रहस्यमय ढंग से हुई थी गायब

किराए के मकान में रहकर काम कर रही एक किशोरी 4 महीने पहले रहस्यमय ढंग से हुई थी गायब

4 महीने से लापता 16 साल की लड़की का कंकाल और उसका बैग बतौली के चिरंगा जंगल से हुवा बरामद

नाबालिग प्रेमी ने हत्या कर शव को किया नाले में दफन, कंकाल के रूप में मिला शव, ऐसे हुवा खुलासा







अम्बिकापुर। आजकल कई युवतियां पैसे कमाने व काम करने शहरों की ओर रुख कर रही है। कुछ युवक उन्हें झूठे प्रेम या उन्हें बहला फुसला अपनी ओर आकर्षित कर लेते है। जिसकी वजह से कई युवतियां ऐसे हादसों का शिकार हो जाते है। ऐसे ही अम्बिकापुर शहर में किराए के मकान में रहकर काम कर रही एक किशोरी 4 महीने पहले रहस्यमय ढंग से गायब हो गई थी। इसकी रिपोर्ट उसके परिजन ने गांधीनगर थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले को प्रेम-प्रसंग के एंगल से जांच करते हुए 4 महीने से लापता 16 साल की लड़की का कंकाल और उसका बैग बरामद किया है। प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने उसकी हत्या कर शव नाले में दफन करने की बात स्वीकार की। इसके बाद पुलिस ने बतौली के चिरंगा नाले के पास पहुंचकर युवती का शव बरामद किया। शव कंकाल के रूप में मिला। पुलिस ने मौके से किशोरी के कपड़े व कंकाल बरामद किए।

सूरजपुर जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम इंजानी निवासी 17 वर्षीय किशोरी अंबिकापुर के पटपरिया इलाके में किराए के मकान में सहेली के साथ रहकर काम करती थी। उसका परिचय लुंड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ससौली निवासी नाबालिग लडक़े से हुआ था। किशोर से उसकी मोबाइल पर बातचीत होती थी तथा उसके किराए के रूम में आना-जाना था।

3 अगस्त को किशोरी की सहेली अपने गांव गई थी। इसी बीच किशोर उससे वहां भी मिलने आया। यहां किशोरी ने उस पर शादी करने का दबाव बनाया। इस पर उसने कहा कि अभी हम दोनों नाबालिग हैं। 4 अगस्त 2025 को वह अपने किराए के कमरे से निकली और वापस नहीं लौटी। संगीता से संपर्क नहीं हो पाया तो सहेलियों ने परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई थी। विवाद के बात किसी तरह से खत्म होने के बाद किशोर उसे अपनी बाइक पर बैठाकर घुमाने ले गया। दोनों बतौली थाना क्षेत्र के बुढ़ाआमा पिकनिक स्पॉट पर पहुंचे थे। यहां से लौटने के दौरान किशोर ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। नाबालिग प्रेमिका की हत्या करने के बाद प्रेमी ने उसका शव बतौली थाना क्षेत्र अंतर्गत चिरंगा जंगल में नाले के पास दो चट्टानों के बीच फेंककर दफन कर दिया था। इसके बाद वह अपने गांव लौट गया था। 

पुलिस मामले की जांच प्रेम प्रसंग के एंगल से भी कर रही थी। किशोरी का मोबाइल बंद बता रहा था। पुलिस ने मोबाइल ट्रेस पर लगा रखा था। इसी बीच नाबालिग प्रेमी ने किशोरी के मोबाइल पर दूसरा सिम लगाया। इसका पता पुलिस को चला तो उसे हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने हत्या कर शव दफन करने की बात स्वीकार की। यहां से पुलिस ने किशोरी का शव बरामद किया। मौके पर पुलिस को किशोरी के कंकाल कपड़े मिले, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। किशोरी का शव मिलने के बाद से परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

जांच में पता चला कि आरोपी संगीता को घुमाने के बहाने बतौली क्षेत्र के जंगल लाया था। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने हत्या की बात स्वीकार की। आरोपी की निशानदेही पर चिरगा जंगल में खुदाई कराई गई, जहां से कंकाल और बैग बरामद हुआ।

तहसीलदार, एसडीओपी, फोरेंसिक टीम और डॉक्टरों की उपस्थिति में खुदाई की गई। बैग में मिले कपड़ों से मां और सहेलियों ने पहचान की। पुलिस ने डीएनए जांच के लिए हड्डियों का नमूना लिया है।

इस मामले में थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल ने बताया कि पूछताछ में नाबालिग आरोपी ने बताया कि संगीता रजक उस पर शादी का दबाव डाल रही थी। आरोपी दूसरी जाति का है। इससे परेशान होकर उसने हत्या की साजिश रची।

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom