महिलाएं जल्द करवाये ये काम, नही तो नही मिलेगी महतारी वंदन योजना का लाभ
विभाग ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दी यह जिम्मेदारी, प्रदेश में 69.26 लाख महिलाएं ले रही हैं इस योजना का लाभ....
रायपुर। छत्तीसगढ़ की महिलाओं को सबल बनाने के लिए शुरू की गई महत्वकांक्षी योजना को लेकर बड़ा अपडेट आया है। दरअसल सरकार ने महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों का E-KYC करवाने का फैसला किया है और अब इस योजना के सभी हितग्राहियों को केवाईसी करवाना होगा। इससे जो अपात्र हैं या फिर जो मृत हैं, उनके नाम काटे जा सकें। सत्यापन के पहले फेज में विभाग ने 4.25 लाख महिलाओं की ई-केवाईसी कराने की बात कही है। इस योजना की पात्र सभी महिलाओं को अपना आधार कार्ड जमा कराने के साथ बायोमैट्रिक निशान भी देना होगा। वहीं, जो हितग्राही केवाईसी नहीं करवाएंगे उनकी अगली किश्त रूक सकती है। बताया जा रहा है कि आगामी दिनो में इस योजना को 22वीं किश्त जारी की जाएगी, लेकिन इससे पहले हितग्राहियों को केवाईसी करवाना होगा।
मिली जानकारी के अनुसार महतारी वंदन योजना का लाभ प्रदेश की 69.26 लाख महिलाएं ले रही हैं, लेकिन अब तक कई महिलाओं ने अपना केवाईसी नहीं कराया है। बावजूद इसके उनके खातों में पैसे लगातार ट्रांसफर हो रहे हैं। ऐसे में सरकार ने सभी हितग्राहियों का केवाईसी करवाने का फैसला किया है।
विभाग ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को यह जिम्मेदारी सौंपी है कि वे अपने क्षेत्र में ऐसी ‘महतारी’ हितग्राहियों की तलाश करें। उन्हें ई-केवायसी कराने के लिए प्रेरित कर कामन सर्विस सेंटर (सीएससी) तक लाएं। बता दें कि खाद्य विभाग की ओर से विगत दिनों लोगाें का ई-केवायसी कराया था। विभाग की ओर से इन्हें पात्र मानकर राशि जारी किया जा रहा है। लेकिन, अभी भी 4.25 लाख हितग्राहियों ने ई-केवायसी नहीं कराया है। ई-केवायसी से वंचित हितग्राहियों की सूची आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दे दी गई है। सूची से संबंधित क्षेत्र के लिए निर्धारित बीएलई (विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर्स-ग्राम स्तरीय उद्यमी) का नाम व मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराया गया है। पात्र महिलाओं को किसी तरह की समस्या नहीं हो इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के अफसरों ने बताया कि ई-केवाईसी के लिए महिलाएं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से संपर्क कर सकती हैं।
महतारी वंदन योजना की हाल ही में उपराष्ट्रपति ने 21वीं किस्त जारी की है। महतारी वंदन योजना में पात्र और अपात्र को लेकर लंबे समय से बहस छिड़ी हुई है। विधानसभा सत्र में भी इसको लेकर सवाल किया गया था। दावा किया जा रहा है कि इस योजना का लाभ बहुत सी ऐसी महिलाएं ले रही हैं जो इसकी पात्र नहीं हैं।
मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस का दावा है कि महतारी वंदन योजना से 5 लाख पात्र महिलाओं का नाम काट दिया गया है। दरअसल, यह दावा सरकार के एक दावे के बाद शुरू हुई। अक्टूबर महीने में अमित शाह ने बस्तर दौरे में महतारी वंदन योजना की 20वीं किस्त जारी की थी। इस दौरान 65 लाख महिलाओं के बैंक खातों में 606.94 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए। जबकि पहली किस्त में 70 लाख से अधिक महिलाओं को पैसे ट्रांसफर किए गए थे।



