जशपुर कलेक्टर ने बगीचा में हुवे छात्रा के आत्महत्या मामले में दिए जांच के निर्देश, 7 दिन में रिपोर्ट सौंपने के दिए निर्देश
पुलिस मामले में अपराध दर्ज कर कर रही अग्रिम वैधानिक कार्यवाही
जशपुर। थाना बगीचा क्षेत्रांतर्गत एक निजी हायर सेकेंडरी स्कूल के स्टडी रूम में एक नाबालिक छात्रा के द्वारा आत्महत्या की सूचना पर, पुलिस व एफ एस एल की टीम घटना स्थल पर पहुंची, छात्रा के पास एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें कथित तौर पर स्कूल के प्रिंसिपल के द्वारा छेड़छाड़ व सैक्सुअल हरासमेंट की बात कही गई है, पुलिस ने प्रिंसिपल को हिरासत में ले लिया है, प्रिंसिपल से पूछताछ की जा रही है,पुलिस मामले में अपराध दर्ज कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर रही है ।
जिस दुनिया में लड़कियों की इज्जत नहीं, उस दुनिया में जी कर क्या करुंगी, ऐसा मार्मिक पत्र लिखकर, स्कूली छात्र ने लगाया मौत को गले
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 23.11.25 को थाना बगीचा क्षेत्रांतर्गत एक निजी हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल कुलदीप टोपनो ने थाना बगीचा में सूचना दर्ज कराया था कि, उसके स्कूल की कक्षा 09 वीं की 15 वर्षीय छात्रा, स्कूल के ही कक्षा 12 वीं की स्टडी रूम में शाम करीबन 05.00 बजे से 06.00 बजे के मध्य , साड़ी के फंदे से फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली है, जिसे कि स्कूल की ही एक अन्य छात्रा के द्वारा देखे जाने पर, सूचक कुलदीप टोपनो जो कि उक्त निजी स्कूल का प्रिंसिपल भी है को, सूचित करने पर उसके द्वारा, फांसी के फंदे में लटकी छात्रा को उतारकर को, इलाज हेतु शासकीय हॉस्पिटल बगीचा लाया गया , जहां डॉक्टरों के द्वारा जांच उपरांत, छात्रा को मृत घोषित कर दिया गया।
सूचना पर तत्काल थाना बगीचा में मर्ग क्रमांक 162/25 कायम कर जांच विवेचना में लिया गया। पुलिस के द्वारा फोरेंसिक एक्सपर्ट , सीन ऑफ क्राइम के अधिकारी सलीम कुजूर व वीडियो ग्राफर नवीन प्रजापति तथा गवाहों की उपस्थिति में शव पंचनामा की कार्यवाही की गई, छात्रा के शव के पंचनामा के दौरान पुलिस के द्वारा मृत छात्रा के पहने कपड़े की तलाशी ली गई तो उसकी जेब से दो पन्नों का सुसाइड नोट मिला, जिसमें मृत छात्रा के द्वारा स्कूल के प्रिंसिपल कुलदीप टोपनो को एक नीच इंसान होना, कुलदीप द्वारा सभी लड़कियों से गलत व्यवहार करना, लड़कियों के साथ गलत टच करना, कमर पकड़ना, प्राइवेट पार्ट्स को छूना तथा प्रिंसिपल कुलदीप टोपनो के द्वारा मृत छात्रा का भी कमर पकड़ना लिखा गया था व घटना के संबंध में रो रो कर सबको बताना लिखा गया था।सुसाइड नोट में उक्त बातों को ही लेकर आत्महत्या करने के संबंध में लेख करते हुए, अपने कुछ सहेलियों का नाम भी उल्लेखित किया गया था। पुलिस के द्वारा सुसाइड नोट को गवाहों के समक्ष, परिजनों को दिखाया गया, जिनके द्वारा पुष्टि की गई कि उक्त लिखावट मृतिका छात्रा की ही है।
मृतक छात्रा के शव के पंचनामा के पश्चात पुलिस के द्वारा मृतक छात्रा की डॉक्टर से पोस्ट मार्टम कराया गया, जिसकी वीडियोग्राफी भी की गई है। जांच के दौरान पुलिस के द्वारा जब निजी स्कूल के अन्य शिक्षक स्टॉफ व अध्ययनरत छात्राओं से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि, घटना दिनांक को जब मृत छात्रा , स्कूल के कक्षा 12 वीं में झाड़ू लगा रही थी, इसी दौरान आरोपी प्रिंसिपल कुलदीप टोपनो के द्वारा गलत नियत से उसके कमर को छुआ गया था, जिससे वह अत्यंत दुखी थी, घटना के संबंध में रो रो कर उनको बताई थी, और बताई थी कि घटना के संबंध में किसी को बताने पर आरोपी प्रिंसिपल कुलदीप टोपनो के द्वारा, स्कूल से निकालने की बात भी कही गई थी।
विवेचना के दौरान पुलिस के द्वारा स्कूल स्टॉफ व अध्ययनरत छात्राओं के कथन के आधार पर, स्कूल के प्रिंसिपल कुलदीप टोपनो के विरुद्ध मृत छात्रा के सुसाइड नोट में लगाये गए आरोप की पुष्टि होने पर, पुलिस के द्वारा आरोपी प्रिंसिपल कुलदीप टोपनो के विरुद्ध थाना बगीचा में 74,108 व जे जे एक्ट की धारा 75 तथा 08 पॉस्को एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर, आरोपी प्रिंसिपल कुलदीप टोपनो को गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
वहीं जशपुर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने विकासखण्ड बगीचा के भीतघरा (ग्राम गवासी) छात्रावास में हुई छात्रा की आत्महत्या की घटना की गंभीरता को देखते हुए दण्डाधिकारी जांच के लिए एक समिति गठित की है। कलेक्टर ने समिति को निर्देशित किया है कि वह 7 दिवस के भीतर अपनी विस्तृत जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कक्षा 9 वीं में अध्ययनरत छात्रा ने 23 नवंबर 2025 को छात्रावास के स्टडी रूम में आत्महत्या कर ली थी। घटना की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए समिति का गठन किया गया है l
समिति में अनुविभागीय दण्डाधिकारी, बगीचा को अध्यक्ष बनाया गया है। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बगीचा, मण्डल संयोजक बगीचा तथा परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास दुलदुला समिति के सदस्य होंगे।
इसके अतिरिक्त समिति में श्रीमती रमावती सिंह, संरक्षण अधिकारी (गैर संस्थागत), आईसीपीएस जशपुर तथा श्री चैतन राम यादव, परामर्शदाता, आईसीपीएस जशपुर को भी सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।
समिति को निम्न बिंदुओं पर जांच करने के निर्देश दिए गए हैं l
छात्रा की मृत्यु के कारणों का विस्तृत परीक्षण, छात्रावास में सुरक्षा व्यवस्था व उसमें संभावित चूक या लापरवाही की पहचान,घटना किन परिस्थितियों में घटी,
जांच अधिकारी आवश्यक समझें तो अन्य बिंदु भी शामिल कर सकेंगे, भविष्य के लिए सुरक्षा व सुधार संबंधी सुझाव भी प्रस्तुत किए जाएंगे।



